Hindi Cricket News - तमीम इक़बाल को बांग्लादेश का वनडे कप्तान बनाया गया

तमीम इकबाल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान बनाया गया है। उन्हें मशरफे मोर्तजा की जगह यह जिम्मेदारी मिली है। मोर्तजा ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अपना पद छोड़ दिया था। तमीम की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में जाकर एकमात्र वनडे मैच खेलेगी। यह एक अप्रैल को खेला जाएगा।

इससे पहले भी तमीम बांग्लादेश की टीम की कप्तानी श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में कर चुके हैं। मोर्तजा की अनुपस्थिति में उन्होंने ऐसा किया था। इसके अलावा जनवरी 2017 में उन्होंने क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी टीम की कमान संभाली थी। इस बार उन्हें पूर्ण तौर पर कप्तान बनने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: क्रिस वोक्स ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया

बीसीबी के मुखिया नजमुल हसन ने कहा कि इस बार हमने तमीम इक़बाल को लम्बे समय के लिए कप्तान चुना है। हमने उन्हें पर्याप्त समय के लिए चुना है, शुरुआत में हमने कम समय के लिए चुनते हुए अगले वर्ष किसी पूर्णकालिक कप्तान को चुनना चाहा था लेकिन बोर्ड मीटिंग के अंत तक तमीम इक़बाल को पूर्ण कप्तान चुन लिया गया।

मीटिंग के दौरान तमीम इक़बाल को दो बार अन्दर बुलाया गया। इसके बाद उनके नाम पर मुहर लगा दी गई। नजमुल हसन ने इक़बाल को कप्तान बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई चीजों पर विचार करने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया है।

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के बाद मोर्तजा ने कप्तानी छोड़ी। उन्हें सम्मान से विदाई दी गई और बीसीबी ने भी सम्मानित किया। लम्बे समय से मशरफे मोर्तजा बांग्लादेश टीम के कप्तान रहे। जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने 3-0 से शिकस्त देते हुए घरेलू सीरीज पर कब्जा जमाया। फ़िलहाल दोनों टीमें टी20 सीरीज में व्यस्त हैं।

Quick Links