वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप
बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप

बीती रात बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास बना दिया। बांग्लादेश में तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले दो मैचों की तरह इस मैच में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और मेजबान टीम को 200 रनों तक भी नहीं पहुंचने दिया। 3-0 से सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

हम अपने घर में काफी अच्छी टीम हैं और अब हमने लगातार घर से बाहर दूसरी सीरीज जीती है। मुझे अपनी टीम पर काफी गर्व है। गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बेहतरीन तरीके से लाभ उठाया। हम अपने टॉप-5 में से तीन खिलाड़ियों को मिस कर रहे थे तो नए लड़कों के लिए काफी अच्छा मौका था। नुरुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी शानदार है। तईजुल को पूरी सीरीज के दौरान एक भी मैच नहीं मिला था और जब उन्हें मैच खेलने का मौका मिला तो उन्होंने कमाल ही कर दिया।

तईजुल इस्लाम ने किया अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन

इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर तईजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 178 के स्कोर पर ही रोक दिया था। तईजुल ने 10 ओवर में केवल 28 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर फेंके। तईजुल ने अपने पांच में से तीन विकेट क्लीन बोल्ड और दो स्टंप आउट के रूप में लिए।

30 साल के तईजुल का यह 10वां वनडे मुकाबला था और उन्होंने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है। शाकिब अल हसन जैसे सीनियर के नहीं होने के कारण उन्हें मौका मिला और इसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया। वनडे करियर में उनकी इकॉनमी चार से भी कम की रही है और वह अब तक 17 विकेट ले चुके हैं।

Quick Links