जिम्बाब्वे दौरे के लिए लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। धोनी टीम के कप्तान होंगे जबकि काफी सारे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। जबकि वेस्टइंडीज के साथ होने वाले 4 टेस्ट मैचों के लिए भी टीम घोषित कर दी गई है। जिम्बाब्वे के लिए चुनी गई टीम में काफी सारे आश्चर्यजनक नाम भी है। कुछ युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का लाभ हुआ। करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। करुण नायर अब आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी टीम बाहर हो गई है। लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई है। दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर ने आईफीएल के 14 मैचों में 357 रन बनाए। दिल्ली की ओऱ से रन बनाने के मामले में वो क्विंटन डीकॉक से पीछ थे। नायर ने आईपीएल से पहले कर्नाटक के लिए ऱणजी ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन किया था। क्रुणाल पांड्या को टीम में नहीं चुने जाने पर थोडा आश्चर्य जरुर है। 25 साल के इस पांड्या मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल में करीब 40 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए। इसके अलावा पांड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए मुंबई के लिए 6 अहम विकेट झटके। पहले भारत को जिम्बाब्वे में 3 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेलना था। लेकिन बाद में इसे सिर्फ सीमित ओवरों का दौरा ही कर दिया गया। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। भारत को इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम: एम एस धोनी (कप्तान), केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनदकट, युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, साहा, अश्विन, जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, श्रादुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी