"भारतीय टीम को ऋषभ पंत की बजाय ऋद्धिमान साहा को मौका देना चाहिए"

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ( Pragyan Ojha) का मानना है कि टेस्ट मैचों में इंडियन टीम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बजाय ऋद्धिमान साहा ( Wriddhiman Saha) को मौका देना चाहिए। हालांकि ऋषभ पंत ज्यादा अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं लेकिन प्रज्ञान ओझा का माननाहै कि साहा ज्यादा बेहतर विकेटकीपर हैं। उनके मुताबिक इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि भारत घरेलू श्रृंखला खेल रहा है या विदेशों में खेल रहा है।

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन विल पुकोवस्की के दो विकेट चटका दिए। जिसकी वजह से उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान पंत ने एक बेहद आसान सा कैच गंवाया। उनके कैच ड्रॉप करने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था

प्रज्ञान ओझा ने बताया कि क्यों ऋद्धिमान साहा को टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत से पहले मौका मिलना चाहिए

स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने बताया कि क्यों ऋद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के पहले विकेटकीपर होने चाहिए। उन्होंने कहा,

जिस गेंद पर ऋषभ पंत ने विल पुकोवस्की का कैच ड्रॉप किया मेरे हिसाब से लगता है कि प्लानिंग सही थी। लेकिन जब आप इस तरह से कैच ड्रॉप करेंगे और वो भी उस पिच पर जो बैटिंग के लिए काफी अच्छी है तो ऐसे में चीजें काफी अलग हो जाती हैं।

प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा,

यही वजह है कि मैंने कहा था कि ऋद्धिमान साहा काफी अहम थे। वो आपके लिए नंबर एक विकेटकीपर हैं और उन्हें आपको सपोर्ट करना ही होगा। ऋषभ पंत भले ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन कैच लेना और 50-50 चांस को बनाना और स्टंपिंग काफी अहम हो जाती है। जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं तब ये चीजें भी काफी जरुरी हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें: 2 बड़ी गलतियां जो सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने की

Quick Links