बीसीसीआई को भारतीय टीम के लिए एक अपना हवाई जहाज खरीद लेना चाहिए: कपिल देव

Rahul

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को समय की बचत को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक हवाई जहाज खरीदने की नसीहत दी है। इस नसीहत को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने भारतीय टीम के सफ़र करने के बीच में खाली समय की बचत को बताया है। कपिल देव ने बीसीसीआई को हवाई जहाज का विचार प्रस्तावित करते हुए कहा कि यह बोर्ड के लिए सही समय है और साथ ही उनके पास फ़िलहाल अच्छा पैसा भी है और उन्हें अपना खुद का एक जहाज खरीद लेना चाहिए। इस फैसले के साथ बोर्ड के लिए पैसे की बचत के साथ समय की भी बचत होगी और भारतीय टीम के लिए भी यह अच्छा रहेगा। बीसीसीआई हवाई जहाज खरीदने योग्य भी है और उन्हें यह फैसला 5 साल पहले कर लेना चाहिए था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के सफ़र के लिए कपिल देव ने आगे कहा कि मुझे बीसीसीआई पर भरोसा है कि अगर वह जहाज खरीद लेते हैं, तो खिलाड़ियों को मैचों के बीच में आराम करने को भी मिल सकता है। बीसीसीआई जहाज के साथ पार्किंग के पैसे भी आराम से दे सकता है। कपिल देव ने इस प्रकार की राय पहली बार बीसीसीआई को नहीं दी, वह कई बार बीसीसीआई को अलग अलग मुद्दों पर राय देते हुए नजर आये। साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लगातार होने पर भी उन्होंने बीसीसीआई को अपनी राय दी थी। भारतीय टीम ने इस साल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज व टी20 और श्रीलंका में पूर्णरूप से दौरा किया। उसके बाद भारतीय टीम घरेलू अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए अब अपने देश में है। यह सफर भारतीय टीम ने पिछले 6 महीनों में तय किया। इस दौरान कई खिलाड़ियों को लम्बे दौरे देख कर आराम देने का फैसला दिया। कपिल देव की राय बीसीसीआई के लिए क्या सही रहेगी।, इस पर बीसीसीआई का रवैया देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

Edited by Staff Editor