आईपीएल 2020: 3 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं 

Nikky
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को होगी। नीलामी में हर बार की तरह कुछ बड़े नाम होंगे, जिन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी। आईपीएल 2020 की नीलामी में देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है।

दरअसल, जिन 3 खिलाड़ियों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं। वह टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और पहले से ही विश्व क्रिकेट में इनका काफी नाम है, इसलिए हैरानी की बात नहीं होगी, कि अगर इन तीनों में से कोई एक खिलाड़ी आईपीएल 2020 की नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी हो।

आइये बात करते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जिनमे से कोई एक आईपीएल 2020 की नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह तूफानी बल्लेबाजी के लिए तो पहचाने जाते ही हैं। साथ ही वह अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल का पसंदीदा फॉर्मेट है, क्योंकि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को यह फॉर्मेट सूट करता है।

ग्लेन मैक्सवेल का टी-20 फॉर्म भी अच्छा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए मात्र 28 गेंदों पर 62 रन बना डाले थे।

उनके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव भी है। उनके वर्तमान फॉर्म व टी20 क्रिकेट के लिहाज से उनकी क्षमताओं को देखते हुए कहा जा सकता है, कि वह आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

जिमी नीशम

जिमी निशम
जिमी निशम

जिमी नीशम का वर्तमान फॉर्म शानदार है। उन्होंने विश्व कप में भी न्यूजीलैंड के लिए बल्ले व गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। सीपीएल 2019 में भी उन्होंने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था। जिस तरह का उनका फॉर्म चल रहा है, उसे देखते हुए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर उन पर जरुर होगी।

अपनी ऑलराउंड क्षमता के लिए उन्हें नीलामी से एक मोटी रकम मिल सकती है और यह भी हो सकता है कि वह आईपीएल 2020 की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाए।

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क पिछले 3 आईपीएल सीजन से नहीं खेल पाए हैं। हालांकि आईपीएल 2020 में वह जरूर खेलना चाहेंगे। वह टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। उनकी क़ाबलियत से हर कोई अच्छी तरह से वाखिफ है। वह 150 किमी की रफ़्तार से गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं।

मिचेल स्टार्क का आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने आईपीएल के 27 मैचों में 7.16 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से कुल 34 विकेट लिए हुए हैं। अगर वह आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे, तो यह हैरान करने वाली बात नहीं होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता