क्रिकेट वर्ल्ड कप : टूर्नामेंट के इतिहास में (1975-2015) सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से हो रहा है और फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता का माहौल चरम पर है। सभी टीमें क्रिकेट के महाकुंभ में अपना जौहर दिखाने के लिए बेताब हैं। वर्ल्ड कप के पिछले 11 संस्करणों में कुछ बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों पर।

#10 एडम गिलक्रिस्ट (1999-2007)

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप में 31 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 36.48 की औसत के साथ 1085 रन बनाए हैं। गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप में एक शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं।


#9 महेला जयवर्धने (1999-2015)

श्रीलंका के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक महेला जयवर्धने का खेल काफी शानदार था और उन्होंने वर्ल्ड कप में खेली 34 पारियों में 1100 रन बनाए हैं। जयवर्धने ने 35.48 की औसत के साथ रन बनाए और चार शतक तथा पांच अर्धशतक लगाए।


#8 तिलकरत्ने दिलशान (2007-2015)

Enter caption

तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को श्रीलंका का महान क्रिकेटर बनाया और उन्होंने वर्ल्ड कप में खेली 25 पारियों में 1112 रन बनाए। दिलशान का बल्लेबाजी औसत 52.95 का था और उन्होंने चार शतक तथा चार अर्धशतक वर्ल्ड कप में लगाए थे।


#7 जैक कैलिस (1996-2011)

जैक कैलिस को क्रिकेट का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में 32 पारियां खेली थीं और 1148 रन बनाए। कैलिस ने 45.95 की औसत से रन बनाए और एक शतक और नौ अर्धशतक जड़े थे।


#6 सनथ जयसूर्या (1992-2007)

इस लिस्ट में तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 37 पारियां खेली । उन 37 पारियों में जयसूर्या ने 34.33 की औसत के साथ 1165 रन बनाए। जयसूर्या ने वर्ल्ड कप में कुल तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#5 एबी डीविलियर्स (2007-2015)

Enter caption

विश्व के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स ने कुल तीन वर्ल्ड कप खेला है। डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप की 23 पारियों में 1207 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।


#4 ब्रायन लारा (1992-2007)

वेस्टइंडीज के क्रिकेटिंग लेजेंड ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप में 33 पारियां खेली हैं और 42.24 की औसत के साथ 1225 रन बनाए हैं। लारा ने वर्ल्ड कप में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।


#3 कुमार संगकारा (2003-2015)

Enter caption

एक और विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्होंने बल्लेबाजी में काफी सफलता हासिल की वो हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा जिन्होंने वर्ल्ड कप में 35 पारियां खेली हैं और 1532 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में संगकारा का औसत 56.74 का है। 2015 वर्ल्ड कप में संगकारा ने चार मैचों में लगातार शतक बनाकर रिकॉर्ड बना दिया था। उनके नाम वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं।


#2 रिकी पोंटिंग (1996-2011)

रिकी पोंटिंग क्रिकेट जगत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप में खेली 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं। पोंटिंग ने पांच शतक और छह अर्धशतक लगाते हुए 45.95 की औसत के साथ रन बनाए थे। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है।


#1 सचिन तेंदुलकर (1992-2011)

Enter caption

सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और उन्हें 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से जाना जाता है। तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 44 पारियां खेलीं और उनमें 56.95 की औसत के साथ 2278 रन बनाए। छह बार वर्ल्ड कप खेल चुके सचिन ने रिकॉर्ड छह शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता