Cricket Records - वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट 

युवराज सिंह का कैच पकड़ने के बाद महेला जयवर्द्धने
युवराज सिंह का कैच पकड़ने के बाद महेला जयवर्द्धने

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में फील्डिंग की काफी अहमियत होती है। अगर किसी भी टीम की फील्डिंग अच्छी है तो फिर उस टीम के जीत के आसार काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। खासकर कैचिंग की काफी ज्यादा अहमियत होती है। कई मौकों पर देखा गया है कि सिर्फ एक कैच ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया है। क्रिकेट जगत में कई फील्डर हुए हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से एक अलग मुकाम हासिल किया। जोंटी रोड्स का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर लिया जाता है।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वर्तमान समय में भी विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे कई दिग्गज फील्डर हैं। इसके अलावा कई टीमों ने सिर्फ फील्डिंग के दम पर कई मैचों में जीत हासिल की है। इसीलिए हम आपको बताएंगे उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

1.महेला जयवर्द्धने

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 448 मैचों में 218 कैच पकड़े हैं।

2. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 375 वनडे मैचों में 160 कैच पकड़े हैं।

3.मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी काफी जबरदस्त फील्डर थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 334 वनडे मैचों में कुल 156 कैच लिए।

4.सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे मैचों में 140 कैच पकड़े।

5.रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने 232 वनडे मैचों में अभी तक कुल 139 कैच लिए हैं।

6.स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने वनडे करियर में कुल 280 वनडे मैच खेले और 133 विकेट चटकाए।

7.जैक कैलिस

दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने करियर में 328 वनडे मैचों में 131 विकेट चटकाए।

8.यूनिस खान

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान ने अपने करियर में कुल 265 वनडे मैच खेले और 130 कैच पकड़े।

9.मुथैया मुरलीधरन

इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 9वें पायदान पर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 350 वनडे मैचों में 130 कैच लिए।

10. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में कुल 248 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 128 कैच पकड़े हैं।

Quick Links