Cricket Records: पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच जीतने वाली टॉप-3 एशियाई टीमें टीमें 

ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम
ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम

पिछले पांच सालों में सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। एशियाई टीमों ने पिछले पांच सालों में हर देश में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके परिणाम के रूप में सभी टी20 रैंकिंग में एशियाई खिलाड़ियों का बोल बाला रहा है।

टीम रैंकिंग की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम 270 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है, वहीं खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी एशियाई खिलाड़ी शीर्ष पर रहे हैं। वर्तमान में बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म शीर्ष स्थान पर हैं, और गेंदबाज़ी और ऑल-राउंडर खिलाड़ी की रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी अव्वल नंबर पर हैं।

इन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते एशियाई टीमें देश और विदेश में काफी मुकाबले जीते, और आज इस लेख में हम उन तीन एशियाई टीमों की बात करेंगे, जिन्होंने पिछले पांच सालों में सबसे ज़्यादा अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले जीते।

#3 पाकिस्तान

जीत के बाद ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान टीम
जीत के बाद ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान की टीम इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है। पिछले पांच सालों में पाकिस्तान की टीम कुल 64 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 40 मुकाबले जीते और 22 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकला।

पाकिस्तान की टीम ने पिछले पांच सालों में कई अहम टी20 सीरीज जीती है। इस दौरान उन्होंने 2016 की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज़ को उन्हीं के घर में 3-1 के बड़े अंतर से हराया था।

घरेलू श्रृंखला की बात करें, तो 2017 -2019 तक पाकिस्तान ने की टीम ने 7 श्रृंखलाएं खेलीं, और सभी श्रृंखलाओं में जीत हासिल की। इसमें सबसे बड़ी जीत साल 2018-19 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 3 -0 से ऑस्ट्रेलिआई टीम को मात दी।

#2 अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान टीम
अफ़ग़ानिस्तान टीम

अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस सूची में दूसरे स्थान पर आती है। पिछले पांच सालों में अफ़ग़ानिस्तान की टीम कुल 53 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 41 मुकाबले जीते और 12 में हार का सामना करना पड़ा।

पिछले पांच सालों में अफ़ग़ानिस्तान ने 14 टी20 श्रृंखलाओं में भाग लिया, और 9 बार विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया। पिछले पांच सालों में सबसे ज़्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीमों की सूची में अफ़ग़ानिस्तान पहले नंबर पर है।

#1 भारत

भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारतीय टीम इस सूची में पहले स्थान पर आती है। भारत ने पिछले पांच साल में 75 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें भारत को 49 मुकाबलों में जीत मिली और 23 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान तीन मुकाबले ऐसे थे, जिनका परिणाम के रहे।

इन पांच सालों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड को उन्हीं के देश में पटखनी दी, और घरेलु सीरीज़ में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।

सोर्स:

Enter caption
Enter caption

Quick Links

Edited by Naveen Sharma