क्रिकेट के खेल में टीम के कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है। टीम का कप्तान ही टीम के खिलाड़ियों को एक सूत्र में बांधे रखता है और वक्त-वक्त पर टीम का प्रोत्साहन भी करता रहता है। वहीं टीम का कप्तान जब अकेले दम पर टीम के हित के लिए विरोधी खिलाड़ियों के आक्रमण का सामना करता रहे तो साथी खिलाड़ियों में भी जोश बढ़ता है। क्रिकेट के खेल में कब कौनसा खिलाड़ी फॉर्म में आकर मैच का पासा पलट दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे कप्तान भी देखने को मिले हैं जिनका बल्ला कप्तानी मिलने के बाद भी कभी नहीं रुका। विश्व स्तर के इन खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभालने के बाद भी अपने बल्ले की धौंस बरकरार रखी। आइये जानते हैं उन तीन टेस्ट कप्तानों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाये: #3 ग्रीम स्मिथ (193 पारी में 25 शतक) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में ग्रीम स्मिथ एक शानदार कप्तान रहे हैं। अपनी कप्तनी में ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को संभाले रखा। वहीं कप्तानी के दौरान उनके बल्ले ने भी रन बनाना नहीं छोड़ा। खुद ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी करते हुए शानदार पारियों को अंजाम दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में ग्रीम स्मिथ ने 109 मैचों में कप्तानी की है। इन मैचों में 193 पारियों खेलते हुए ग्रीम स्मिथ ने 25 शतक अपने नाम किए। #2 रिकी पोंटिंग (140 पारियों में 19 शतक) बेशक रिकी पोंटिंग क्रिकेट जगत में एक शानदार कप्तान के तौर पर देखे जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए रिकी पोंटिंग ने टीम की जीत के लिए हमेशा आखिरी दम तक प्रयास किया। रिकी पोंटिंग की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी कारगर रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने लगातार दो बार रिकी पोंटिंग की कप्तानी में विश्व कप हासिल किया है। वनडे में शानदार कप्तानी के साथ ही टेस्ट में भी रिकी पोंटिंग का जलवा कम नहीं था। कप्तानी के दौरान रिकी पोंटिंग विरोधी टीमों के लिए पहले से ज्यादा घातक साबित हुए। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिकी पोंटिंग ने साल 2002 से लेकर 2007 तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 42 शतकीय पारियों को अंजाम दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट कप्तानी करते हुए रिकी पोंटिंग ने 140 पारियों में 19 शतक लगाए। #1 विराट कोहली (63 पारियों में 16 शतक) टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का बल्ला हमेशा फॉर्म में देखने को मिला है। कप्तानी से पहले भी विराट कोहली का बल्ला लगातार रन बरसा रहा था और अब कप्तानी मिलने के बाद कोहली और भी शानदार हो गए हैं। विराट कोहली अब टीम इंडिया के 'वन मैन आर्मी' के तौर पर देखे जाते हैं। टेस्ट में विराट कोहली कप्तानी मिलने के बाद और निखरकर सामने आए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विराट कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 63 पारियों में ही 16 टेस्ट शतक दर्ज है। इसके साथ ही कप्तानी के दौरान ही विराट कोहली ने टेस्ट में 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं। विराट कोहली के लिए क्रिकेट में अभी काफी साल बाकी हैं। आने वालों सालों में विराट कोहली के बल्ले से और भी शतक निकलेंगे। ऐसे में विराट कोहली कप्तान के तौर पर इस आंकड़े को अभी और आगे बढ़ा सकते हैं। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी