3 मौजूदा भारतीय क्रिकेटर जिनका हो चुका है तलाक, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट का हिस्सा

South Africa v India: Final - ICC Men
कई भारतीय क्रिकेटर्स का तलाक हो चुका है

3 Current Indian Cricketers Divorce: क्रिकेट जगत में अफेयर, शादी और तलाक की खबरें जैसे आम हो गई हैं। सालों के रिश्ते छोटी-छोटी बातों की वजह से तलाक तक पहुंच जाते हैं। तमाम भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की, किसी ने तलाकशुदा महिला से शादी की, लेकिन उनकी यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई। अंजाम यह रहा कि तलाक हो गया। इसी कड़ी में हम आपको मौजूदा तीन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनका तलाक हो चुका है।

Ad

3 मौजूदा भारतीय क्रिकेटर जिनका हो चुका है तलाक

3.धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कानूनी रूप से एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। 20 फरवरी 2025 से दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2022 में धनश्री वर्मा से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि धनश्री वर्मा को सेटलमेंट के तौर पर 60 करोड़ रुपये मिलेंगे, हालांकि यह खबर एक अफवाह साबित हुई। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 तक धनश्री वर्मा का नेट वर्थ 24 करोड़ रुपये है। वह ब्रांड डील से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।

Ad

2.हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक

भारतीय क्रिकेटर टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शादी से पहले ही पिता बन गए थे। हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, और शादी के चार साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। 18 जुलाई 2024 को हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपनी शादी को खत्म कर दिया था। तलाक के बाद से बेटे की जिम्मेदारी हार्दिक और नताशा दोनों के ऊपर है। तलाक के सात महीने बाद अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि हार्दिक पांड्या ने एलिमनी के तौर पर नताशा स्टेनकोविक को कितने रुपये दिए थे।

1.मोहम्मद शमी और हसीन जहां का तलाक

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। मोहम्मद शमी ने तलाकशुदा और दो बच्चों की मां से शादी रचाई थी। शादी के बाद ही दोनों के रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर तमाम आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दी, हालांकि वह किसी भी आरोप को अदालत में सही साबित नहीं कर पाई थीं। जिसके चलते मोहम्मद शमी को सजा तो नहीं मिली, लेकिन वह हर महीने हर्जाने के रूप में हसीन जहां को एक लाख तीस हजार रुपये देते हैं, जिसमें से 50 हजार रुपये हसीन जहां के लिए और 80 हजार रुपये आयरा के पालन-पोषण के लिए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications