टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा
सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा

वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो ऐसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि आप तीनों ही विभागों में अच्छा खेल दिखाएं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग आपकी जबरदस्त होनी चाहिए। अक्सर टीमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देती हैं लेकिन फील्डिंग पर उतना ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन फील्डिंग काफी अहम होता है क्योंकि अहम समय पर लिया गया एक कैच पूरे मैच का पासा पलट सकता है।

बेहतरीन फील्डिंग के दम पर किसी भी मैच का रुख पलटा जा सकता है। अक्सर हमने देखा है कि एक बेहतरीन कैच या बेहतरीन रन आउट से मैच का नतीजा बदल गया। वर्ल्ड कप 2019 आपको याद होगा, फाइनल मुकाबले में जोस बटलर ने जिस तरह से रन आउट किया था, उससे इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी।

ये भी पढ़ें: कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

ग्राउंड फील्डिंग के अलावा कैच पकड़ना भी काफी अहम होता है। हमने कई मौकों पर देखा है कि एक कैच ने पूरे टूर्नामेंट की दिशा और दशा ही बदल दी। वर्ल्ड कप में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अभी तक कई कैच पकड़े हैं लेकिन हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

3.रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। चाहे उनकी ग्राउंड फील्डिंग हो या फिर कैचिंग वो काफी जबरदस्त है। रविंद्र जडेजा मैदान में एकदम तैयार रहते हैं और शानदार फील्डिंग करते हैं। अभी तक उन्होंने बेहद मुश्किल कैच पकड़े हैं और कई बेहतरीन रन आउट भी किए हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज

रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रविंद्र जडेजा ने 2009 से लेकर 2016 तक टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 10 कैच पकड़े हैं।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो अपनी आईपीएल टीमों के कप्तान बन सकते हैं

2.सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना की गिनती भी दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है। सुरेश रैना जब भारतीय टीम में थे, तब हर कोई उनकी फील्डिंग का दीवाना था। वो जिस एनर्जी के साथ मैदान में उतरते थे वो देखने लायक होता था। उन्होंने कई मौकों पर सिर्फ अपनी फील्डिंग के दम पर मैच का पासा पलट दिया।

सुरेश रैना ने 2009 से लेकर 2016 तक कुल 26 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 11 कैच पकड़े हैं। एक मैच में सर्वाधिक 3 कैच उन्होंने लपके हैं।

1.रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उनको देखकर लगता नहीं है कि वो इतने बड़े एथलीट हैं, लेकिन रोहित शर्मा मैदान में जबरदस्त फील्डिंग करते हैं। अक्सर उनको ऐसी पोजिशन पर खड़ा किया जाता है, जहां पर गेंद ज्यादा जाती है।

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 28 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 12 कैच पकड़े हैं। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का वो हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता