IPL 2020: 4 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली क्रिकेट की इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता में कौन सी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और कौन सी टीम फ्लॉप शो जारी रखेगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिर भी सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।

किसी भी टीम को संतुलित रखने के लिए उनमें बेहतरीन बल्लेबाज, बेहतरीन गेंदबाज के साथ बेहतरीन ऑलराउंडर भी शामिल होंगे लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा प्रारूप है, जिसमें एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि अगर शुरुआती बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं होते, तो फिर मैच फिनिशर को ही बल्लेबाजी को टॉप गियर में रखना होता है और बेहतरीन शॉट लगाने होते हैं, जिससे वह टीम को एक सम्मानजनक स्कोर प्रदान कर सके।

बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो उसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं लेकिन उससे पहले आज हम आपको चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वाकई इस टीम के लिए बेस्ट मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2020- 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से केवल एक मैच खेलने का मौका मिला

जानिए कौन हैं वो चार खिलाड़ी:-

#4 ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अकेले दम पर कई मैच जिताए हैं। ब्रावो की सबसे खास बात यह है कि वह बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। यही वजह है कि जहां बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 128 से ज्यादा का है, तो गेंदबाजी में भी उनका इकॉनमी रेट 8.39 का है। ब्रावो ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 134 मैचों में 1483 रनों के अलावा 147 विकेट भी लिए हैं और निचले क्रम में आकर वह बड़े शॉट भी लगा सकते हैं। तो यह कहा जा सकता है कि ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।

#3 अंबाती रायडू

अंबाती रायडू
अंबाती रायडू

इस लिस्ट में दूसरा नाम है अंबाती रायडू का, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से की थी और अपने शुरुआती मैच में ही रायडू ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रनों की शानदार पारी खेली थी। मुंबई की ओर से लगभग 10 साल तक खेलने के बाद वह चेन्नई में शामिल हो गए। चेन्नई की ओर से भी रायडू ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। राडयू ने 2018 में जहां 16 मैचों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए थे, तो वहीं पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा था लेकिन उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह इस टीम के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।

#2 रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बल पर ही भारतीय टीम तक का सफर तय किया है और टीम में भी अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में महारथी जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में 122.58 के स्ट्राइक रेट से कुल 1927 रन बनाए हैं, जिनमें 65 छक्के और 135 चौके भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 108 विकेट भी लिए हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें एक बेहतरीन मैच फिनिशर साबित करता है।

#1 महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारत समेत दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को भी 3 बार आईपीएल खिताब जिताया है। इसके अलावा एमएस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे दिग्गज मैच फिनिशर बल्लेबाज के रूप में भी होती है। यही वजह है कि उनकी टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 190 मैचों में 137 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4432 रन बनाए हैं। जिनमें 209 छक्के और 297 चौके भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता