IPL Records – पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 4 गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च से होनी है, इस बार की लीग में अगर मुंबई इंडियंस एक और खिताब अपने नाम करती है, तो वह पांच खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 का खिताब जीतती है, तो वह चार खिताब के साथ मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी।

हालांकि यह तो आने वाला समय बताएगा कि आईपीएल के 13वें सीजन का खिताब मुंबई या चेन्नई में से कोई एक टीम ले जाती है या फिर कोई नया चैंपियन इस बार हमारे सामने आएगा। लेकिन एक बात तो तय है कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें : IPL 2020: पिछले सीजन में निराश करने वाले 3 खिलाड़ी जो इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं

उससे पहले हम आपको 4 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।

जानिए कौन हैं वो 4 गेंदबाज:-

#4 श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2014 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी। उनके शुरुआती तीन सीजन कुछ खास नहीं रहे लेकिन 2018 में जब राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाई, उसके बाद से गोपाल के प्रदर्शन में भी निखार आया। श्रेयस गोपाल ने 2018 के सीजन में 11 मैचों में 11 विकेट लिए थे, और उसके बाद 2019 के सीजन में 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे और उस सीजन वो चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

#3 दीपक चाहर

दीपक चाहर
दीपक चाहर

दीपक चाहर ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहर ने 2018 के सीजन में जहां 12 मैचों में 7.28 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा और पूरे सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। दीपक चाहर ने 2019 के आईपीएल में 17 मैचों में 7.47 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट चटकाए थे।

#2 कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कगिसो रबाडा ने आईपीएल का रुख किया था, हालांकि उन्होंने अभी सिर्फ आईपीएल के दो ही सीजन खेले हैं, जिसमें से 2017 के सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उस सीजन में 6 मैचों में रबाडा ने 6 ही विकेट लिए थे। इसके बाद 2019 के सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और 25 विकेट के साथ वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे।

#1 इमरान ताहिर

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

इमरान ताहिर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में आईपीएल में अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। 2014 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले इमरान ताहिर ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। इमरान ताहिर ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 6.69 के स्ट्राइक रेट से कुल 26 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह अपने आईपीएल करियर में 55 मैचों में 7.88 की इकॉनमी रेट से कुल 79 विकेट ले चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता