साल 2018 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-4 टीम

Nikky
भारत
भारत

टेस्ट क्रिकेट में कुछ टॉप की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शायद टेस्ट क्रिकेट भी इन टॉप की टीमों के वजह से ही जिन्दा है, क्योंकि जबसे टी20 क्रिकेट आया है, तब से टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता में कमी आई है, लेकिन आज भी क्रिकेट के कुछ सच्चे प्रशंसक टेस्ट क्रिकेट को देखते हैं।

आज हम बात करने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट के उन 4 टीमों की, जिन्होंने साल 2018 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। हमने यह रिकॉर्ड 1 जनवरी 2018 से 17 नवंबर 2019 तक के लिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

4. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने कई दशक तक क्रिकेट की दुनिया में राज किया हुआ है। उनकी वर्तमान टेस्ट टीम भी काफी अच्छी है। शायद इसी वजह ऑस्ट्रेलिया साल 2018 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 2018 से अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उसको 7 में जीत मिली और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 38.89 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल में ही इंग्लैंड की धरती पर खेली गई एशेज सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने में कामयाब रही थी।

3. साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम साल 2018 से सबसे ज्यादा मैच जीतने की लिस्ट में नंबर-3 पर हैं। साउथ अफ्रीका ने 2018 से अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उसको 8 में जीत मिली और 9 में उसको हार का सामना करना पड़ा है।

साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 47.06 का रहा है। इस दौरान अफ्रीका ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों को भी हराया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2. इंग्लैंड

इंग्लैंड
इंग्लैंड

वर्तमान समय में इंग्लैंड की टीम तीनों फोर्मेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड ने 2018 से अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उसको 12 में जीत मिली और 8 में उसको हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड का जीत प्रतिशात 54.54 का रहा है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने अपने घर पर भारत जैसी मजबूत टीम को भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया है।

1.भारत

भारत
भारत

भारत इस समय दुनिया की सबसे अच्छी टीम है। भारत की बल्लेबाजी और गेदबाजी दोनों ही बहुत अच्छी चल रही है। भारत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 टीम है और 2018 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में भी नंबर-1 है।

भारत ने 2018 से अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उसको 13 में जीत मिली है और 7 में उसको हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली की सेना का जीत प्रतिशत 2018 के बाद से 61.90 का है।

सोर्स :

image credit cricinfo
image credit cricinfo

Quick Links

Edited by Naveen Sharma