अनिल कुंबले को भारतीय टीम का टीम निदेशक बनाया जा सकता है भारतीय टीम के प्रमुख कोच अनिल कुंबले के पद को बढ़ाते हुए अब टीम निदेशक की भूमिका सौंपी जा सकती है। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने यह फैसला तब लिया है जब उन्होंने कोचिंग स्टाफ के ढांचे बदलाव करने का निर्णय लिया ताकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के समान पद से मेल कर सके। गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त की, हेराथ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 259 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। 457 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में मेहमान टीम महज 197 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान कप्तान रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में 59 विकेट झटके। क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनर बने रंगना हेराथ श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने शनिवार को गाले स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विशेष रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। डीन एल्गर और फाफ डू प्लेसी के अर्धशतकों की मदद से दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका मजबूत बढ़त की ओर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट 224 रन बनाए। इस तरह उनकी कुल बढ़त 191 रन हो गई है। कप्तान फाफ डू प्लेसी 56 और वर्नन फिलैंडर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए वेगनर और पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। पैट कमिन्स भारत के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए लेंगे मिचेल स्टार्क की जगह भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चोट के बाद बाहर हुए मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स को शामिल किया गया है। बता दें कि स्टार्क को पांव में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था। विश्व कप टी20 विजेता दृष्टिहीन भारतीय टीम को बीसीसीआई देगा विशेष पुरस्कार ऐसा प्रतीत होता है कि भारत में दृष्टिहीन क्रिकेट के 'अच्छे दिन' की शुरुआत हो चुकी है। यह जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने विश्व कप टी20 विजेता दृष्टिहीन भारतीय क्रिकेट टीम को एक करोड़ रुपए ईनामी राशी देने का फैसला किया है। भारत ने बैंगलोर में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता था। अश्विन से निपटने के लिए डेविड वॉर्नर ने तैयार की विशेष योजना ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारतीय ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी से उलझने के लिए विशेष योजना तैयार की है। वॉर्नर को दूसरे टेस्ट में रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के दौरान भारतीय स्टार ऑफ़स्पिनर ने अपना शिकार बनाया था। महेंद्र सिंह धोनी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच नहीं देख सकेंगे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से खेला जाएगा। मगर अपने घर में होने वाले इस मैच को धोनी स्टेडियम में जाकर शायद नहीं देख पाएंगे। विराट कोहली को पिच चुनने का विकल्प मिलने की बातों को रांची के पिच क्यूरेटर ने ख़ारिज किया झारखण्ड क्रिकेट संघ मैदान के पिच क्यूरेटर ने उन बातों को नकार दिया है, जिनमें यह कहा गया था कि रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली को पिच चुनने का विकल्प मिला है। बांग्लादेश के गेंदबाज ने मैदान पर खुद का मजाक बनाया बंगलादेशी क्रिकेट टीम उस छोटे चचेरे भाई की तरह है, जो कभी शांत नहीं बैठता है। समय-समय पर इस टीम के खिलाड़ियों ने अपनी ही हरकतों से खुद का मजाक बनाया है और बना रहे हैं। 2016 के टी20 विश्वकप का वो मुकाबला भी कोई नहीं भूला होगा, जिसे उस समय के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के जबड़े से छीन लिया था।