केएल राहुल और मुरली विजय ने दिलाई भारत को मजबूत शुरुआत रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त तक भारत ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल रहे, जिन्होंने 67 रन बनाए। भारत पहली पारी के आधार पर अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 331 रन पीछे है। INDvAUS : विराट कोहली रांची टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करने नहीं आए भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आए। कोहली को रांची टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लगी थी। रांची टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली टीम के साथ मैदान में तो आए, लेकिन फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल रहे हैं। INDvAUS : विराट कोहली तीसरे टेस्ट में किस क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे? इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच अधिकारियों को जानकारी दी है कि विराट कोहली की चोट बाहरी है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में फील्डिंग नहीं करने के बावजूद वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। जिस होटल में ठहरे धोनी वहां लगी आग, बंगाल-झारखंड मैच रद्द भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत झारखंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स दिल्ली में द्वारका के नजदीक जिस होटल में ठहरे हैं, वहां आग लग गई। खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि इस वजह से बंगाल और झारखंड के बीच शुक्रवार को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया गया है और अब ये शनिवार को खेला जाएगा, वहीं फाइनल मुकाबला अब रविवार के बदले सोमवार को होगा। INDvAUS: रांची टेस्ट के दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पहला शतक बनाया और क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले सिर्फ 13वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डू प्लेसी, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल, केएल राहुल, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, महेला जयवर्दने, तमीम इकबाल, ब्रेंडन मैकलम, अहमद शहजाद और शेन वॉट्सन ने बनाया था। रविन्द्र जडेजा ने जादुई तरीके से ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिराया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चल रहे रांची टेस्ट में जीत के उद्देश्य से खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 451 रन बनाए, इसमें कप्तान स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल में शानदार शतक जड़े। भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट झटके लेकिन जिस तरह उन्होंने कंगारुओं के अंतिम विकेट को रन आउट किया, उसने सभी लोगों का दिल जीत लिया। वेलिंग्टन टेस्ट में डी कॉक और टेम्बा बवुमा के अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 349/9 रन बना लिए थे। दिन के खेल की समाप्ति तक वर्नो फिलैंडर (36*) और मोर्ने मोर्केल (31*) क्रीज़ पर जमे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। जबकि मेहमान टीम का अभी एक विकेट और शेष है। INDvAUS : ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला रांची टेस्ट के दूसरे दिन की पहली गेंद पर टूटा शुक्रवार को अपनी पारी 299/4 से आगे बढ़ाने वाली ऑस्ट्रेलिया की योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की दिखी ताकि भारत को देर से बल्लेबाजी करने का मौका मिले। मगर कंगारू टीम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिन की शुरुआत बेहद अजीब ढंग से हुई। दिन की शुरुआत में गेंदबाजी की कमान उमेश यादव ने संभाली। उन्होंने पहली ही गेंद तेज गति से डाली कि मैक्सवेल के बल्ले के दो टुकड़े हो गए। इस घटना के बाद ट्विटर पर लोगों ने काफी हास्यास्पद ट्वीट भी किये और मैक्सवेल के टूटे बल्ले का जमकर मजाक उड़ाया। महेन्द्र सिंह धोनी ने होटल में आग के बाद डरे हुए टीम के सदस्यों को शांत किया इशान किशन ने कहा "सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर क्रिकेटरों ने अपने कमरों के आस-पास धुंए को देखा, कुछ खिलाड़ियों ने सोचा कि ऐसा किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ होगा। कुछ देर बाद खिलाड़ियों को कोच ने मैसेज कर बड़ी आग लगने के बारे में बताया। जब ऐसा हुआ, तब हम जगने वाली ही थे। काफी धुंए के बाद हम मुश्किल से सांस ले पा रहे थे। वहां बिजली नहीं थी और लॉबी में पूरी तरह अंधेरा था। यह बेहद डरावना था।" ऐसी स्थिति में महेंद्र सिंह धोनी ने आगे आकर खिलाड़ियों को शांत किया। इशान किशन ने इस बारे में बताया "हम बाहर निकलने के लिए दरवाजा नहीं खोज पा रहे थे, तब उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मैसेज मिला, जिसमें उन्होंने चिंता नहीं करने की बात कही। माही भाई अपने रूम से बाहर आने में असमर्थ थे तब भी उन्होंने ऐसा किया। मैंने इससे पहले ऐसा कहीं नहीं देखा।" बता दें कि होटल प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था करते हुए झारखण्ड के खिलाड़ियों को वहां से दूसरी जगह भेजा। शाकिब अल हसन के शतक की बदौलत बांग्लादेश को श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलम्बो में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजमान तीन ने बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए। करुनारत्ने 25 और उपुल थरंगा भी 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका अभी भी बांग्लादेश से 75 रन पीछे है। इससे पहले बांग्लादेश ने कल के स्कोर 214/5 से आगे खेलते हुए पहली पारी में 467 रनों पर सिमट गई। शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक जमाया। उनके साथ मुशफिकुर रहीम ने भी अर्धशतक बनाया। मोसद्दिक हुसैन ने भी शाकिब अल हसन के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग के जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे एकदिवसीय में हराया ग्रेटर नॉएडा में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 34 रनों से हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में पॉल स्टर्लिंग के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा और अफ़ग़ानिस्तान अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। रवि शास्त्री को नरेंद्र मोदी ने दिया मजाकिया लहजे में जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कमेंट्री में सभी क्रिकेट प्रेमियों को दिवाना बनाया हुआ है। उनके कुछ डायलॉग हमेशा प्रशंसकों की जुबान पर रहते हैं। काफी वर्षों से उनका 'देट्स गॉन लाइक अ ट्रेसर बुलेट', 'ही हेज टैकन द एरियल रूट, जैसे शब्द काफी पसंद किये जाते रहे हैं। ताजा घटनाक्रम भी कुछ ऐसे ही शब्दों से हुआ, जब शास्त्री ने उत्तर प्रदेश चुनावों में भारी जीत के बाद अपने इसी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। शाहजैब हसन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांचवें खिलाड़ी को भी प्रतिबंधित कर दिया है। शाहजैब हसन इस बल्लेबाज का नाम है जिन्हें फिक्सिंग के आरोपों में तुरंत प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया गया है। उन पर खिलाड़ियों को घोटाले में शामिल करने के आरोप भी लगे हैं। IPL के पैसों से खरीदूंगा नया घर: टाइमल मिल्स मिल्स ने कहा," मैं सबसे पहले एक नया घर खरीदना चाहता हूँ। इससे मुझे मॉर्गेज की चिंता नहीं रहेगी। मुझे सिर्फ अपने बिल जमा करने होंगे और बाकी जीवन के लिए आप निश्चिंत हो सकते हैं।