बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट को भारत ने 75 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 112 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके। बीसीसीआई ने 'ओप्पो' को भारतीय टीम का नया स्पोंसर घोषित किया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा कर दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया स्पोंसर 'ओप्पो' होगा। मोबाइल उत्पादक ओप्पो मोबाइल्स भारतीय प्राइवेट लिमिटेड का बीसीसीआई के साथ करार अप्रैल 2017 से शुरू होकर पांच वर्ष तक चलेगा। पाकिस्तान ने भारत की जगह श्रीलंका या बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने का मन बनाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सीरीज के लिए श्रीलंका या बांग्लादेश से बातचीत शुरू की है। भारत-पाक सीरीज के लिए बीसीसीआई के साथ साइन एमओयू के अनुसार सीरीज में अनिश्चतता के बाद पाक बोर्ड ने इसकी भरपाई के लिए पाक बोर्ड श्रीलंका अथवा बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने पर विचार कर सकता है। भारत की धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर पर आया बधाइयों का सैलाब भारतीय टीम की जीत के बाद ट्विटर पर बधाइयों का सैलाब आ गया, आइए गौर करते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स पर : मोहम्मद कैफ अम्पायर के निर्णय से नाखुश होकर टीम के साथ मैदान छोड़कर गए भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ एक विवाद में घिर गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में छतीसगढ़ की कप्तानी करते हुए वे अपनी टीम को लेकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी अपील को अम्पायर द्वारा नकारे जाने के बाद कैफ ने ऐसा किया। विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक और छतीसगढ़ के बीच कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर मैच के दौरान ऐसा हुआ। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच डीआरएस को लेकर हुई कहासुनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु टेस्ट में अंतिम सत्र के खेल में कुछ ऊबाल देखने को मिला। भारतीय कप्तान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर थोड़ी गहमा-गहमी हुई। भारत की शानदार जीत के बाद विराट कोहली समेत विश्वभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रियाएं रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'पहले टेस्ट में करारी हार के बाद हम वापसी करना चाहते थे। यह जीत किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि खुद को साबित करने के लिए जरुरी थी। गाले टेस्ट में कुसल मेंडिस की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका विशाल स्कोर की ओर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को गाले में शुरू हुआ। श्रीलंका ने इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 166 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, अश्विन ने हासिल की विशेष उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मंगलवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। नए क्रिकेट कानून के तहत खिलाड़ियों को दुर्व्यवहार के लिए मैदान से बाहर भेजा जा सकेगा क्रिकेट में मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार से सम्बंधित नियमों में सुधार के बाद अम्पायर के पास खिलाड़ी का व्यवहार सही होने पर वापस भेजने का अधिकार होगा। नए नियमों को एक अक्टूबर 2017 से लागू किया जा सकेगा। ऋद्धिमान साहा ने शानदार कैच लपककर मैथ्यू वेड को पवेलियन लौटाया भारत ने मंगलवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को जल्दी आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।