ट्रेंट बोल्‍ट ने भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

ट्रेंट बोल्‍ट को न्‍यूजीलैंड से आगामी सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है
ट्रेंट बोल्‍ट को न्‍यूजीलैंड से आगामी सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) फाइनल में शीर्ष फॉर्म में थे, लेकिन रविवार को दुबई में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) की ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के हाथों 8 विकेट की हार नहीं टाल सके। बोल्‍ट ने चार ओवर के अपने कोटे में दो विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया ने आसानी से जीत दर्ज करके पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

न्‍यूजीलैंड को जल्‍द ही इस हार के गम को भुलाना होगा और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए तैयारी में जुटना होगा। न्‍यूजीलैंड की टीम जयपुर पहुंच चुकी है, जहां भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा।

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत करते हुए बोल्‍ट ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बातचीत की और बताया कि कैसे परिस्थितियों में खुद को ढाला। टूर्नामेंट के दौरान न्‍यूजीलैंड ने तीन अलग-अलग मैदानों में खेला। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि उनके टीम के साथियों का ध्‍यान भारत के खिलाफ आगामी सीरीज पर लगा है।

बोल्‍ट ने कहा, 'विश्‍व कप फाइनल बड़ा मंच था, लेकिन उसके दूसरी बड़ी चीज है भारत के खिलाफ उनके घर में खेलना। मेरे ख्‍याल से लड़कों का ध्‍यान इस सीरीज पर लगा है और हम कुछ अच्‍छी क्रिकेट खेलेंगे।'

बोल्‍ट ने आगे कहा, 'यह इस टीम की ताकत है कि विकेट को पढ़ती है और समझती है कि कैसी गेंदें सफल होंगी और क्‍या स्‍कोर चुनौतीपूर्ण होंगी। आप जानते हैं कि ये परिस्थितियां बहुत विदेशी है, जैसे कि हम घर में खेलने के आदि हैं। आप जानते हैं वहां के छोटे रग्‍बी ग्राउंड। लड़कों ने टी20 वर्ल्‍ड कप में प्रभावी प्रदर्शन किया तो यह काम शानदार रहा। मगर थोड़ी शर्म की बात है कि हमारे पक्ष में नतीजा नहीं रहा।'

आईपीएल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से मदद मिली: ट्रेंट बोल्‍ट

ट्रेंट बोल्‍ट टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्‍थान पर रहे। उनसे आगे वनिंदु हसरंगा (16) और एडम जंपा (13) रहे। बोल्‍ट ने भी 13 विकेट लिए, लेकिन जंपा से ज्‍यादा रन खर्च किए। 32 साल के बोल्‍ट ने विकेट निकालने की क्षमता का श्रेय आईपीएल और अन्‍य फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग को दिया।

बोल्‍ट ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से आईपीएल और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट की खूबी है कि आप अलग ग्राउंड को समझ पाते हैं। मैंने अपनी शैली का उपयोग किया और इसे उठाने की कोशिश की। मुझे संभवत: स्‍पष्‍ट था कि टी20 क्रिकेट में क्‍या करना है। सभी जानते हैं कि जल्‍दी विकेट निकालने की रेसीपी क्‍या है और हर कोई शिकार करने जाता है। यह मैच का बहुत अहम हिस्‍सा होता है।'

Quick Links