वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद मिताली राज समेत टीम के अन्य बल्लेबाजों को लेकर ट्विटर पर आईं तीखी प्रतिक्रियाएं

New Zealand v India - 2022 ICC Women's Cricket World Cup
New Zealand v India - 2022 ICC Women's Cricket World Cup

आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's ODI World Cup 2022) में भारतीय टीम का प्रदर्शन शुरुआत दो मैचों मिला-जुला रहा है। पहले मैच में टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से करारी शिकस्त मिली। दोनों ही मैचों में भारत की बल्लेबाजी एक परेशानी का सबब रही। टीम की कप्तान मिताली राज के लिए बल्लेबाजी में उनका धीमा एप्रोच आलोचनाओं का कारण बनता जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 198 पर सिमट गई और इस दौरान मिताली ने 56 गेंदों में 55.35 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाये।

भारत की हार के बाद ट्विटर पर टीम के समर्थकों ने मिताली राज समेत टीम के बल्लेबाजों को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी और उनके इंटेंट पर सवाल उठाये।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर

(मिताली का एप्रोच भारत को पीछे कहीं रहा है। उन्होंने अकेले मोमेंटम खराब कर दिया और दूसरों के लिए बहुत अधिक करने के लिए छोड़ दिया)

(भारतीय महिला टीम पर शर्म है)

(मिताली राज अपने संन्यास की घोषणा कब कर रही हैं)

(मिताली राज टीम की कमजोरी हैं)

(और यह 50 ओवर का मैच है)

(हरमनप्रीत कौर से हर बार चमत्कार की उम्मीद करना गलत है)

(विमेंस वर्ल्ड कप टेस्ट मैच खत्म हो गया। मिताली राज, ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर का स्ट्राइक रेट 40-50 का रहा। क्या खराब बल्लेबाजी लाइन-अप है।)

(धोनी और मिताली राज में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे खेलने में कौन बेस्ट है)

(हरमनप्रीत की एक शानदार पारी का अंत हुआ। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर की असफलता का मतलब है कि भारत कभी इस मैच में नहीं था)

Quick Links