कुलदीप यादव के टॉप स्कोरर रहने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहर खराब रहा। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 81 रन का स्कोर खड़ा किया। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन बनाए और उनकी वजह से टीम का स्कोर 80 पार पहुंचा। कुलदीप यादव को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कई लोगों ने उन्हें मैच की इस पारी का हीरो करार दिया। यादव के साथ भुवनेश्वर कुमार ने भी 16 रन बनाए। भारतीय टीम की पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(कहा था कि मैं भी इंडिया के लिए टॉप स्कोर करूंगा)

(कुलदीप यादव असली ऑल राउंडर हैं)

(कुलदीप यादव ने धवन, नितीश, सैमसन, पडीक्कल सभी का मिलकर भी ज्यादा रन बनाए हैं)

(भारत ने कुल चार चौके जड़े, अगर कुलदीप यादव नहीं होते तो भारत के लिए शर्मनाक होता)

(कुलदीप यादव की टी20 बैटिंग औसत 43 है)

(कुलदीप और भुवनेश्वर ने इस मैच में भारत के लिए बेस्ट पार्टनरशिप की)

(किसी ने नहीं सोचा होगा कि किसी मैच में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा रन बनाएंगे)

(कुलदीप यादव की बायोग्राफी का नाम 81 और उससे आगे रखा जाएगा)

(वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कुलदीप यादव नम्बर 4 बैट्समैन होने चाहिए)

(कुलदीप यादव डेढ़ साल टी20 से बाहर रहे और अब उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma