WTC फाइनल का पहला दिन बारिश के कारण रद्द होने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल के पहले दिन का खेल हो ही नहीं पाया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल के पहले दिन का खेल हो ही नहीं पाया

भारत (Indian Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत 18 जून से साउथैम्पटन में होनी थी। हालांकि बारिश ने पूरे दिन के खेल का मजा किरकिरा कर दिया। लगातार बारिश के कारण मैच शुरू ही नहीं हो पाया और अंत में दिन के खेल को रद्द कर दिया गया।

यहां तक कि दोनों टीमों के बीच टॉस भी नहीं हो पाया। WTC फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद फैंस इससे काफी नाराज नजर आए और ट्विटर पर उनकी अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के पहले दिन का पहला सेशन बारिश के कारण रद्द होने के कारण भड़के फैंस, ट्विटर पर ICC पर निकाला गुस्सा

(भारत को WTC के फाइनल में मौसम ने बचा लिया)

(ICC को अगली बार से वेन्यू का फैसला करने से पहले इस आदमी से सलाह लेनी चाहिए)

(यकीन मानिए WTC फाइनल के लिए MCG सबसे सही जगह रहती)

(कितने शर्म की बात है बिना गेंद डाले ही प्ले को रद्द करना पड़ गया। जितनी भी उत्सुकता WTC फाइनल को लेकर थी साउथैम्पटन में बारिश ने इसके ऊपर पानी फेर दिया। उम्मीद करते हैं विजेता का फैसला करने के लिए स्विमिंग कम्पीटिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

(हर कोई WTC फाइनल के लिए तैयार हो रहा है और इस बीच बारिश:)

Quick Links

Edited by Narender