उमर अकमल का दावा, पानी पीकर भी बढ़ जाता है उनका वजन

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक की अध्यक्षता वाली चयनकर्ता समिति द्वारा पाकिस्तान टीम से बाहर किये जाने के बाद उमर अकमल ने आश्चर्यजनक दावा किया है। फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने की वजह से टीम से बाहर किये जाने वाले अकमल ने दावा किया है कि अगर वह पानी भी पी ले तो उनका वजन बढ़ जाएगा। पाकिस्तान के टीवी चैनल वक़्त न्यूज़ से अपने और अपने बड़े भाई कामरान के बारे में बात करते हुए उमर अकमल ने कहा, 'अगर हम पानी भी पी ले तो हमारा वजन बढ़ जाता है। सिर्फ हमारे भाई अदनान की जैविक प्रणाली ऐसी है, जिसमें उनके शरीर पर भारी खाने का भी कोई असर नहीं दिखता है। पाकिस्तान का 26 मार्च से वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा और सिर्फ उमर अकमल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो सके और उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा। उनके बड़े भाई कामरान अकमल ने करीब तीन वर्ष बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है। अकमल बंधु उमर और कामरान पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दो संस्करणों 2015/16 और 2016/17 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार रहे। हालांकि, उमर का इस वर्ष पीएसएल में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने आठ पारियों में 164 रन बनाए और इसके बाद फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। इस मामले पर बात करते हुए उमर ने आगे कहा कि उनके बड़े भाई कामरान जल्द वजन हासिल करते है और ऐसा सिर्फ 32 वर्षीय अदनान को छोड़ सभी 6 भाइयों के साथ होता है। 26 वर्षीय उमर ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से बारबेक्यू डाइट पर है, इसके बावजूद वह फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे। आमतौर पर पानी पीने से वजन नहीं बढ़ता क्योंकि पानी कैलोरी फ्री होता है। हालांकि, विशेष चिकित्सक परिस्थितियों में इससे वजन बढ़ भी सकता है क्योंकि शरीर पानी की सामग्री बनाए रखती है। फ़िलहाल पाकिस्तान की टेस्ट टीम का चयन होना बाकी है और अब यह देखना रोचक होगा कि उमर फिटनेस टेस्ट पास कर पाते है या नहीं। या फिर चयनकर्ता समिति उन्हें खेल के लंबे प्रारूप के लिए योग्य मानती है या नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications