कोरोना वायरस के कारण तस्मानिया में तीन दिनों का लॉकडाउन होने के कारण आगामी वीकेंड में होबार्ट में होने वाले महिला बिग बैश लीग (WBBL) मुकाबलों पर तलवार लटक गई है। इन मैचों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 19 और 20 अक्टूबर को बेलेरिव ओवल में चार मुकाबले खेले जाने हैं। देखना होगा कि आगे अब क्या निर्णय लिया जाएगा।
एडिलेड, पर्थ और मैके में शिफ्ट होने से पहले होबार्ट महिला बिग बैश लीग के चल रहे संस्करण के पहले 20 मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आठ में से सात टीमें पहले से ही शहर में हैं, पर्थ स्कॉर्चर्स ने तस्मानिया की यात्रा में 24 घंटे की देरी करने का फैसला किया है।
WBBL की तरफ से कहा गया है कि विमेंस बिग बैश लीग तस्मानियाई सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में तीन दिन के लॉकडाउन के निर्णय को स्वीकार करती है। हमारे खिलाड़ियों, कर्मचारियों, मैच अधिकारियों और भागीदारों के साथ-साथ व्यापक समुदाय का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। आगामी सप्ताह में ब्लंडस्टोन एरीना में होने वाले मुकाबलों को लेकर हम तस्मानिया सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 7 मैचों के विकल्पों को लेकर बातचीत चलने की बात WBBL की तरफ से कही गई है।
तस्मानिया में सभी खिलाड़ी, स्टाफ और अधिकारी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसके अलावा कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। टीम होटल में खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। देखना होगा कि मैचों को लेकर आगे क्या रणनीति बनाई जाती है और सरकार की तरफ से क्या मदद मुहैया कराई जाती है।
उल्लेखनीय है कि महिला बिग बैश लीग के मुकाबले गुरुवार को को शुरू हुए थे। पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया था। बारिश के कारण मैच को 11-11 ओवरों का कर दिया गया था। भारत से भी कुछ महिलाएं बिग बैश लीग में खेल रही हैं।