एक साल पहले आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश के बीच, भारत में आयोजित टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। बैंगलोर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से पराजित किया था। इस मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ ज़ोरदार गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जहां टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी थी और इस रोमांचक मैच को 1 रन से हार गई थी। हम इसी मैच की वीडियो पर नज़र डालेंगे जो खेला गया था आज ही के दिन: देखिये यह वीडियो: