आज हम नज़र डालेंगे टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की एक वीडियो पर जहां हम जानेंगे उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 100वें शतक पर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन जमाया था अपने क्रिकेट करियर का 100वां जादुई शतक। 16 मार्च 2012 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बांगला स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मैच में सचिन तेंदुलकर ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शानदार 114 रन बनाए थे जहां वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 100 शतक पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए थे। उनका यह आंकड़ा अभी तक कायम है। आपको बता दें कि लिटिल मास्टर के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने ऐसा कारनामा नहीं किया है। हालांकि इस मैच को भारत ने 4 विकेट से गंवा दिया था। इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, जहां भारत ने 50 ओवरों में 289 रन बनाए थे। जिसके बाद बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 49.2 ओवरों के भीतर ही हासिल कर लिया था। इस मैच को बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत लिया था। आइये अब नज़र डालते हैं सचिन तेंदुलकर के 100वें शतकीय पारी की वीडियो पर: