विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20: पहले दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

पहले दिन कई मुकाबले हुए रद्द
पहले दिन कई मुकाबले हुए रद्द

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 की शुरुआत आज से हुई। पहले दिन कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 7 मुकाबले रद्द हो गए। पहले दिन मेघालय के द्वारका रवि तेजा ने शानदार शतक जड़ा, तो दिनेश कार्तिक ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मनोज तिवारी, ऋद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हुए। साथ ही में इरफान पठान की टीम को भी रोमांचक मैच में शिकस्त मिली। रद्द हुए मुकाबलों में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

पहले दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट इस प्रकार है:

ग्रुप ए

मुंबई vs सौराष्ट्र

अलूर में मैदान गीला होने के कारण मुंबई और सौराष्ट्र के बीच मुकाबले को बिना टॉस के ही रद्द घोषित कर दिया गया।

कर्नाटक vs हैदराबाद

अलूर में मैदान गीला होने के कारण कर्नाटक और हैदराबाद के बीच मुकाबले को बिना टॉस के ही रद्द घोषित कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ vs आंध्रा

अलूर में मैदान गीला होने के कारण छत्तीसगढ़ और आंध्रा के बीच मुकाबले को बिना टॉस के ही रद्द घोषित कर दिया गया।

ग्रुप बी

दिल्ली vs विदर्भ

वडोदरा में मैदान गीला होने के कारण दिल्ली और विदर्भ के बीच मुकाबले को बिना टॉस के ही रद्द घोषित कर दिया गया।

बड़ौदा vs ओडिशा

वडोदरा में मैदान गीला होने के कारण बड़ौदा और आडिशा के बीच मुकाबले को बिना टॉस के ही रद्द घोषित कर दिया गया।

महाराष्ट्र vs हिमाचल प्रदेश

वडोदरा में मैदान गीला होने के कारण महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबले को बिना टॉस के ही रद्द घोषित कर दिया गया।

ग्रुप सी

गुजरात vs बंगाल

जयपुर में गुजरात ने बंगाल को 38 रनों से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बंगाल की टीम 215 रनों पर सिमट गई। बंगाल की तरफ से मनोज तिवारी (0) और ऋद्धिमान साहा (26) बुरी तरह फ्लॉप हुए। गुजरात के लिए रूश कलारिया ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

तमिलनाडु vs राजस्थान

जयपुर में तमिलनाडु ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जित गुप्ता की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 261-9 का स्कोर बनाया, जिसे तमिलनाडु ने अभिनव मुकुंद (75) और कप्तान दिनेश कार्तिक (52*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। खलील अहमद को सिर्फ एक ही विकेट मिल सका।

जम्मू-कश्मीर vs त्रिपुरा

त्रिपुरा ने रोमांचक मैच में जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से हराया। जम्मू-कश्मीर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों पर ढेर हो गई और त्रिपुरा ने इस लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। त्रिपुरा के लिए मिलिंद कुमार (77) और विशाल घोष (62) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।इरफान पठान की बतौर कोच शुरुआत शानदार नहीं रही।

प्लेट ग्रुप

नागालैंड vs मणिपुर

देहरादून में बारिश के कारण मणिपुर और नागालैंड के बीच मुकाबला रद्द हो गया। नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम ने 44-2 का स्को बना लिया था। हालांकि इसके बाद मुकाबला नहीं हो पाया।

मेघालय vs सिक्किम

देहादून में मेघालय ने सिक्किम को 194 रनों से हराया। मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए द्वारका रवि तेजा (109) की शतकीय पारी की बदौलत 318-5 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में सिक्किम की टीम 124 रनों पर ढेर हो गई।

मिजोरम vs अरुणाचल प्रदेश

मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को सात विकेट से हराया। अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267-7 का स्कोर बनाया, जिसे मिजोरम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता