विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल, कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर 

क्वार्टर फाइनल मुकाबले 20 और 21 अक्टूबर को खेले जाएंगे (Photo: Sportstar)
क्वार्टर फाइनल मुकाबले 20 और 21 अक्टूबर को खेले जाएंगे (Photo: Sportstar)

विजय हजारा ट्रॉफी 2019-20 के लीग स्टेज का दौर खत्म हो चुका है और 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एलीट ग्रुप ए और बी से 5 टीमें (कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मुंबई), ग्रुप सी से 2 टीमें (तमिलनाडु और गुजरात) और प्लेट ग्रुप से पुडुचेरी ने अंतिम 8 में जगह बनाई है।

एलीट ग्रुप ए और बी में कर्नाटक की टीम (8 मैच, 7 जीत, एक हार, 28 अंक) पहले, पंजाब की टीम (8 मैच, 5 जीत, 2 हार, 22 अंक) दूसरे, दिल्ली की टीम (8 मैच, 5 जीत, 2 हार, 22 अंक) तीसरे, छत्तीसगढ़ की टीम (8 मैच, 5 जीत, 2 हार, 22 अंक) चौथे और मुंबई की टीम (8 मैच, 4 जीत, 2 हार, 20 अंक) पांचवें स्थान पर रही।

एलीट ग्रुप सी तमिलनाडु की टीम (9 मैच, 9 जीत, 36 अंक) पहले और गुजरात की टीम (9 मैच,8 जीत, 1 हार, 32 अंक) दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा प्लेट ग्रुप में पुडुचेरी की (9 मैच, 7 जीत, 32 अंक) पहले स्थान पर रही।

आपको बता दें कि कर्नाटक टीम में मनीष पांडे, केएल राहुल और करुण नायर, दिल्ली की टीम में शिखऱ धवन और नवदीप सैनी, मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, तमिलनाडु में मुरली विजय, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक और गुजरात में पार्थिव पटेल, अक्षर पटेल और पीयूष चावला जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ी से नॉकआउट मुकबलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

आइए नजर डालते हैं क्वार्टर फाइनल में किस टीम का सामने किसके खिलाफ कब और कहां होगा:

पहला क्वार्टर फाइनल, 20 अक्टूबर 2019: कर्नाटक vs पुडुचेरी (अमृतसर, सुबह 9 बज से)

दूसरा क्वार्टर फाइनल, 20 अक्टूबर 2019: दिल्ली vs गुजरात (बैंगलोर, सुबह 9 बजे से)

तीसरा क्वार्टर फाइनल, 21 अक्टूबर 2019: पंजाब vs तमिलनाडु (अलूर, सुबह 9 बजे से)

चौथा क्वार्टर फाइनल, 21 अक्टूबर 2019: छत्तीसगढ़ vs मुंबई (अलूर, सुबह 9 बजे से)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता