पहले टेस्ट में हार के बाद कई तरह की आलोचनाओं ने कप्तान विराट कोहली को घेर लिया था। आलोचकों में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल रहे लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर उनके समर्थन में उतरकर आए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी कोहली की तारीफ़ की। एक निजी भारतीय चैनल से बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा "कोहली इन्सान हैं और एक दिन फेल भी होने हैं। वे पुणे में दोनों पारियों में फ्लॉप हुए। मुझे लगता है कि उन्होंने पहली पारी में ऑफ़ स्टंप के बाहर कुछ ख़राब शॉट खेले लेकिन ऑस्ट्रेलियाईयों ने उन्हें वहीँ गेंदबाजी की।" दादा ने कोहली द्वारा 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगाए शतकों को शानदार बताया और उनके इस प्रदर्शन की तुलना सचिन तेंदुलकर से की, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेष्ठ माने जाते हैं। गांगुली के अनुसार "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहां लगाए गए लगातार चार शतक देखें, वैसा मैंने सचिन तेंदुलकर को भी करते हुए नहीं देखा।" दूसरे टेस्ट के लिए कोहली और कम्पनी रणनीति और मजबूत टीम के साथ उतरकर मेहमानों को जवाब देने की फिराक में होंगे। यह भी पढ़ें : भारतीय टीम में वापस जवाब देने की क्षमता है : सचिन तेंदुलकर पुणे में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 333 रनों से जीत मेहमान टीम की 2004 के बाद पहली जीत रही। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 105 और 107 के मामूली स्कोर पर रोककर नंबर एक टीम के अविजित रथ को रोकने में भी ऑस्ट्रेलिया कामयाब रही। पहले टेस्ट के बाद यह निकलकर आया कि टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट को किसी भी हालत में हारना नहीं है। गौरतलब है कि पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसे टीम की अब तक की सबसे बुरी पराजय बताया था। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद जताई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 मार्च से शुरू होगा।