विराट कोहली ने एक कप्तान के तौर पर अभी तक कुछ नहीं जीता है - गौतम गंभीर

विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। गौतम गंभीर ने कहा है कि एक कप्तान के तौर पर अभी तक विराट कोहली ने कुछ नहीं जीता है, उन्हें अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है। गौतम गंभीर ने ये भी बताया कि एक सफल कप्तान बनने के लिए विराट कोहली को क्या करना होगा।

गौतम गंभीर से स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में पूछा गया कि क्या एक कप्तान के तौर पर अभी विराट कोहली को लंबा सफर तय करना बाकी है तो इस पर गंभीर ने कहा ' अभी काफी कुछ करना बाकी है। ये एक टीम गेम है। आप लगातार अपने खुद के रन बना सकते हैं। ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ी ने काफी रन बनाए। जैक कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने भी कोई भी बड़ी चीज नहीं जीती। विराट कोहली ने भी एक कप्तान के तौर पर अभी कुछ नहीं जीता है। उन्हें अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बताया, किन दो खिलाड़ियों की बल्लेबाजी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि भले ही आप अपने करियर में कितने भी रन क्यों ना बना लें लेकिन जब तक आप उन बड़ी ट्रॉफीज को नहीं जीतेंगे तब तक आपका करियर पूरा नहीं हो पाएगा।

गौरतलब है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर अभी तक उन्होंने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में द्विपक्षीय सीरीज में तो बेहतर प्रदर्शन किया है और आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल तक भी पहुंची है लेकिन कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। उनकी कप्तानी में टीम को 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में 7-8 खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने मेरी कप्तानी के अंदर करियर की शुरुआत की थी-सौरव गांगुली

टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और अगर विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार भी खिताब जीतने में नाकाम रहती है तो उनकी कप्तानी पर काफी सवाल खड़े किए जाएंगे।

Quick Links