ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद तथा प्रेस कांफ्रेंस में विरोधी टीम के बारे में कड़ा बयान देने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की दो सबसे मजबूत महिलाओं को शुभकामना दी है। कोहली ने इन्स्टाग्राम पर अपनी मां और कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ का कॉलाज साझा करते हुए एक भावनात्मक संदेश दिया है। विराट ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं, लेकिन मेरी जिंदगी की दो सबसे मजबूत महिलाओं को विशेष शुभकामनाएं। मेरी मां ने जिंदगी में सबसे कड़े समय में परिवार का ध्यान रखा जबकि अनुष्का ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी सही मार्ग को नहीं छोड़ा और नियम बदल दिए।' यह भी पढ़ें : विराट कोहली का मैदान पर व्यवहार सही था : बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4-0 की जीत के बाद कई मीडिया आउटलेट ने दावे के साथ कहा कि विराट और अनुष्का की सगाई हो चुकी है। दरअसल, क्रिसमस के मौके पर विराट और अनुष्का को देहरादून में साथ देखा गया था। इसके बाद सगाई की अफवाह फैली थी। 2013 के बाद से विराट और अनुष्का के रिश्ते की अफवाह लगातार फैली। हालांकि दोनों ने कई मौकों पर इस बात को ख़ारिज किया। क्रिसमस के बाद कोहली उत्तराखंड में अनुष्का के साथ दिखे क्योंकि दोनों को वहां का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था। इसके बाद कई मीडिया आउटलेट्स ने इनकी सगाई की अफवाह उड़ाई थी। बहरहाल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न बैंगलोर टेस्ट के बाद एक कड़ा बयान देकर विवादों को जन्म दिया है। विराट कोहली ने कहा, 'पहले टेस्ट में करारी हार के बाद हम वापसी करना चाहते थे। यह जीत किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि खुद को साबित करने के लिए जरुरी थी। हमारे खिलाड़ियों ने दर्शाया कि वह किसी भी परिस्थिति से उबरकर मैच जीत सकते हैं। यह पूरा मामला जिम्मेदारी उठाने का था। जिस तरह दर्शकों के साथ मिलकर हमने अपनी मेहनत की, वो अविश्वसनीय है। जिस पल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम लगे, हमे लगा कि जीत का मौका है। हमें पता था कि 150 के ऊपर का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा, जिसमें जीत के अवसर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त उतारने के बाद रहाणे और पुजारा ने चैंपियन साझेदारी की। दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हमारे पास हैं। ऋद्धिमान साहा की अंत में पारी काफी लाभदायक साबित हुई। हमें लगा था कि 200 से ऊपर के लक्ष्य में हम स्पष्ट विजेता बनेंगे। मगर जब हमारा स्कोर 187 रन का रहा तो हमें पता था कि फील्डिंग में अपना सबकुछ झोंकना होगा। हम आज ही मैच समाप्त करना चाहते थे। अब रांची टेस्ट के लये इंतजार नहीं कर सकते। हम इस लय को बरक़रार रखना चाहेंगे। अब हमारी टीम पीछे मुड़कर नहीं देखेगी।'