Hindi Cricket News: विराट कोहली वेस्टइंडीज में वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेंगे - रिपोर्ट्स 

Ankit
भारतीय कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोहली अब वेस्टइंडीज दौरे में वनडे और टी-20 सीरीज भी खेल सकते हैं। कुछ समय पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लगातार क्रिकेट खेलने वाले कोहली को,वेस्टइंडीज दौरे में सीमित प्रारूप से आराम दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आगामी 19 जुलाई को किया जायेगा।

दायें हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से निरंतर टीम में बने हुए हैं। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एकदिवसीय सीरीज के अंतिम दो मैचों में कोहली ने आराम किया था। इसके बाद उन्होंने न्यूज़ीलैंड दौरा किया। कोहली के व्यस्त कार्यक्रम की वजह आईपीएल भी रहा। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की, जिसके ठीक बाद विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई की।

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत

विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई में टीम सेमीफाइनल तक पहुंच पाई। भारतीय टीम को ख़िताब से दो जीत दूर न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, टीम ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया और शीर्ष स्थान हासिल किया था। विश्व कप की शिकस्त के बाद भारतीय टीम का ध्यान अब वेस्टइंडीज दौरे पर है।

गौरतलब है की वेस्टइंडीज में भारत को तीन-तीन मैचों की टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 मैच से होगी। इसके बाद 4 अगस्त को दूसरा जबकि 6 अगस्त को तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेला जायेगा। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 11 व 14 अगस्त को खेला जायेगा।

भारत अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा। पहला मैच 22-26 अगस्त को नॉर्थ साउंड में जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्स्टन में खेला जायेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़