ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब करने की वजह से अनिल कुंबले से खुश नहीं थे विराट कोहली, पूर्व मैनेजर का खुलासा

Nitesh
आईसीसी की बोर्ड मीटिंग के दौरान अनिल कुंबले
आईसीसी की बोर्ड मीटिंग के दौरान अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रत्नाकर शेट्टी ने कहा है कि अनिल कुंबले से विराट कोहली इस बात से नाखुश थे कि वो प्लेयर्स का साथ नहीं दे रहे थे और ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल बना रहे थे।

अनिल कुंबले एक सालों तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अनिल कुंबले ने इस्तीफा देते हुए अपने लेटर में लिखा था कि विराट कोहली को उनकी कोचिंग स्टाइल पसंद नहीं थी और इसीलिए इस साझेदारी को आगे ले जाना मुश्किल था।

अनिल कुंबले से खुश नहीं थे विराट कोहली - रत्नाकर शेट्टी

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक रत्नाकर शेट्टी ने अपने एक मेमोयर में कहा है कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि कुंबले टीम के कोच बने रहें। उन्होंने कहा "ये बात बिल्कुल स्पष्ट थी कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि अनिल कुंबले कोच के तौर पर बने रहें। कप्तान और कोच की सहमति नहीं बन पा रही थी और यहां पर कप्तान का पलड़ा भारी लग रहा था। मुझे बाद में पता चला कि पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले एक मीटिंग हुई थी जिसमें विराट कोहली ने अनिल कुंबले से नाराजगी जाहिर की थी। वो इस बात से खुश नहीं थे कि कुंबले अपने प्लेयर्स का साथ नहीं दे रहे हैं और ड्रेसिंग रूम में एक खराब माहौल बना रहे हैं।"

रत्नाकर शेट्टी के मुताबिक इन्हीं सब कारणों की वजह से अनिल कुंबले को आखिरकार कोच पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Quick Links