भारतीय टीम के अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद
भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का टाइटल जीतने को लेकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने बड़ा बयान दिया है। वीवीएस लक्ष्मण ने टीम की इस सफलता के लिए सेलेक्शन कमेटी और कोचिंग स्टाफ को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं और सभी कोचों ने मिलकर काफी अच्छा काम किया है।

एनसीए हेड के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण खुद वेस्टइंडीज में मौजूद थे और खिलाड़ियों को मेंटर किया। टीम के रिकॉर्ड 5वीं बार टाइटल जीतने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,

सबसे पहले तो सेलेक्शन कमेटी को बहुत-बहुत बधाई, क्योंकि ये सेलेक्शन कमेटी काफी नई थी और उनके लिए इस टीम को सेलेक्ट करना काफी चुनौतीपूर्ण था। इसके बाद मुझे लगता है कि सभी कोचों ने भी काफी अच्छा काम किया। ऋषिकेश ने हेड कोच के तौर पर, सैराज मुनीश बाली और सपोर्ट स्टाफ ने काफी बेहतरीन काम किया है। जिस तरह से उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की और पहले एशिया कप जीता और उसके बाद इस वर्ल्ड कप की तैयारी करवाई वो काबिलोतारीफ थी। बीसीसीआई को भी काफी ज्यादा श्रेय जाता है जिन्होंने सभी उम्र के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा एक्सपोजर दिया।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर 5वीं बार टाइटल अपने नाम किया

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन भी नहीं बना पाई और एक समय तो उनका 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन जेम्स रिव ने 95 रनों की पारी खेल टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बावजूद इंग्लिश टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी और भारत ने टार्गेट को हासिल कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया।

Quick Links