वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण बताया

वहाब रियाज को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया गया है बाहर
वहाब रियाज को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया गया है बाहर

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण बताया है। वहाब रियाज को हाल ही में पाकिस्तान बोर्ड द्वारा सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है और रिपोर्ट के अनुसार इसके पीछे का कारण टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना ही है।

हालांकि वहाब रियाज ने साफ किया कि दो साल तक उन्हें नजरअंदाज किया गया है और इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

एक इंटरव्यू के दौरान वहाब रियाज ने कहा,

"मैंने टेस्ट मैच अक्टूबर 2017 में खेला था और इसके एक साल बाद मुझे और एक मैच खेलने का मौका मिला, वो भी अक्टूबर में ही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लैट पिच पर हुए मैच के बाद एक साल से ज्यादा के लिए मुझे फिर ड्रॉप कर दिया गया। मैं अगर खेल नहीं सकता तो यह मेरे लिए नहीं है। मैंने पूरा ध्यान टी20 और वनडे पर देने का फैसला लिया।

वहाब रियाज के साथ मोहम्मद आमिर को भी सालाना कॉन्ट्रैक्ट से किया गया था बाहर

पाकिस्तान टीम ने मई 2020 में सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, जिसमें मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को बाहर कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट ही खेल रहे हैं।

वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट, 89 वनडे मुकाबलों में 115 विकेट और 31 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 30 विकेट लिए हैं। वहाब रियाज ने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार स्पेल डाला था और 5 विकेट लिए थे। इसके बाद 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने शेन वॉटसन के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल डाला था।

हालांकि वहाब रियाज ने साफ कर दिया है कि उनके लिए पाकिस्तान के लिए खेलना ज्यादा जरूरी है और सालाना कॉन्ट्रैक्ट को लेकर फैसला बोर्ड का ही है। उन्होंने यह भी कहा कि यूएई की फ्लैट विकेट पर खेलने के कारण ही उन्हें बेहतर गेंदबाज बनाया है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने कोरोना के कारण अहम नियमों में किया बदलाव

Quick Links

Edited by मयंक मेहता