हरभजन सिंह के स्टाइल में गेंदबाजी करते नजर आये शार्दुल ठाकुर, केकेआर ने शेयर किया खास वीडियो 

Neeraj
हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर (Image - Instagram)
हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर (Image - Instagram)

आईपीएल (IPL) 2023 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। सभी दस फ्रेंचाइजी ने 15 नवंबर को रिटेन, रिलीज़ और ट्रेड द्वारा टीम में शामिल किये गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी थी। इस दौरान टीमों ने चौंकाने वाले फैसले लेते हुए कुछ अहम खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ट्रेड विंडो के जरिये दिल्ली कैपिटल्स से अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। आईपीएल 2023 में शार्दुल केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे।

मौजूदा समय में ठाकुर न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। इसी बीच टीम के ट्रेनिंग सेशन का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दाएं हाथ का यह गेंदबाज टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के गेंदबाजी स्टाइल को कॉपी करता नजर आया, इस वीडियो को केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। केकेआर ने दोनों गेंदबाजों के वीडियो क्लिप्स को जोड़कर एक साथ दिखाया है। बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन भज्जी कोलकाता टीम का हिस्सा रहे थे।

केकेआर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

बहुत ही जाना-पहचाना

आईपीएल 2022 में शार्दुल ने दिल्ली के लिए 14 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 31.53 की औसत से 15 विकेट हासिल किये थे। वहीं भज्जी की बात करें तो उन्हें 14वें सीजन में केकेआर के लिए सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें भज्जी को कोई भी सफलता नहीं मिली थी।

IPL 2023 के लिए KKR टीम ने ट्रेड के जरिये शामिल किये 3 खिलाड़ी

आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कोलकाता ने शार्दुल ठाकुर के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज और लोकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस से ट्रेड विंडो के जरिये अपनी टीम में शामिल किया है। इस तरह केकेआर ने 16वें सीजन के लिए कुल 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इस ऑक्शन के लिए केकेआर के पर्स में 7.05 करोड़ की राशि बची हुई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar