भारत के तेज़ गेंदबाज और इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले आशीष नेहरा ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला उनके लिए टीवी पर देखना काफी मुश्किल क्षण था। उन्होंने कहा कि वो उस मैच में खेलना चाहते थे लेकिन चोटिल होने के कारण वो टीम का हिस्सा नही थे। जनवरी में भारतीय टीम में वापसी करने वाले नेहरा ले लिए अभी तक ये साल काफी अच्छा रहा है और भारतीय टीम के बाद उन्होंने हैदराबाद के लिए आईपीएल में भी बढ़िया गेंदबाजी की। आठ मैचों में नौ विकेट लेक्टर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई लेकिन किंग्स XI पंजाब के साथ हुए मुकाबले में वो अपने दायें घुटने को चोटिल कर बैठे और टीम से बाहर हो गए। हालाँकि नेहरा के बिना भी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में आरसीबी को हराकर इस साल का आईपीएल ख़िताब जीत लिया। नेहरा ने इस बात पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि उनकी टीम इस साल जीत हासिल करेगी। मैच में न खेल पान एक मुझे मलाल है लेकिन मुझे ख़ुशी है कि हम जीते। इस रोमांचक मैच के बारे में नेहरा ने ये भी कहा कि मैच खेलते वक़्त वो कम तनाव में होते हैं लेकिन टीवी पर फाइनल देखना उनके लिए काफी तनावपूर्ण था। फिलहाल नेहरा घुटने की सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। हैदराबाद के आईपीएल जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी गेंदबाजी में सुधार के लिए नेहरा को ही जिम्मेदार बताया है और साथ ही युवराज सिंह ने भी अपने अंदाज़ में हैदराबाद की इस जीत को इन्स्टाग्राम पर नेहरा को समर्पित किया है। आशीष नेहरा को एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते टीम में काफी सम्मान दिया जाता है। उनकी स्थिति में अभी सुधार होने में समय लग सकता है और अब ये देखना है कि क्या नेहरा एक बार फिर एक सफल वापसी करते हैं या नही?