WI 'A' vs IND 'A', दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: पहले दिन मेजबानों की अच्छी बल्लेबाजी, स्टंप्स के समय स्कोर - 243/5 

पोर्ट ऑफ़ स्पेन
पोर्ट ऑफ़ स्पेन

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्टइंडीज ए और भारत ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन मेजबानों ने स्टंप्स के समय 243/5 का स्कोर बना लिया था। वेस्टइंडीज ए की तरफ से मोंटसिन हॉज और शमारह ब्रुक्स ने अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज़ करने के बाद भारतीय टीम ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भी मेजबानों को 6 विकेट से हराया था।

वेस्टइंडीज ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले विकेट के लिए मोंटसिन हॉज (65) ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (36) के साथ 87 रन जोड़े। कप्तान के आउट होने के बाद मोंटसिन ने दूसरे विकेट के लिए शमारह ब्रुक्स के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 149 के स्कोर पर हॉज के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर मेजबानों ने अपने विकेट गंवाये। \

हॉज के आउट होने के बाद 166 के स्कोर पर सुनील एम्ब्रिस (12), 188 के स्कोर पर शमारह ब्रुक्स (53) और 196 के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड (20) भी आउट हो गए। इसके बाद शेन डाउरिच और रेमन रिफर ने टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 47 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। स्टंप्स के समय शेन डाउरिच 24 और रेमैन रिफर 27 रन बनाकर नाबाद थे।

भारतीय टीम की तरफ से अभी तक मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, शिवम दुबे, कृष्णप्पा गौतम और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिया है। कल भारतीय टीम की कोशिश यह रहेगी कि मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट किया जाए और फिर पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर एक बड़ी बढ़त हासिल की जाए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज ए: 243/5 (मोंटसिन हॉज 65, शमारह ब्रुक्स 53, शिवम दुबे 1/35, मोहम्मद सिराज 1/47, संदीप वॉरियर 1/48, कृष्णप्पा गौतम 1/49, मयंक मारकंडे 1/54)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by निशांत द्रविड़