WI'A'vsIND'A', पहला अनाधिकारिक टेस्ट: साहा और शिवम दूबे के अर्धशतकों ने दिलाई इंडिया ए को बढ़त

ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा

वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए की टीम ने पहले अनाधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन तक 71 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और प्रियांक पांचाल पहले दिन के अपने स्कोर में 18 रन जोड़कर 49 के स्कोर पर आउट हुए।

शुभमन गिल ने 40 रनों का योगदान दिया 134 के स्कोर पर भारत को उनके रूप में तीसरा झटका लगा। श्रीकर भरत पहली ही गेंद पर आउट हो गए और एकाएक भारतीय टीम प्रेशर में आ गई। कप्तान हनुमा विहारी भी 31 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

भारत ने 168 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि वेस्टइंडीज उन्हें बढ़त नहीं लेने देगी। हालांकि, शिवम दूबे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने छठे विकेट के लिए शानदार 124 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से निकाला।

यह भी पढ़ें: WI'A'vsIND'A', पहला अनाधिकारिक टेस्ट: वेस्टइंडीज पहली पारी में 228 पर आउट, शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी

दूबे 71 रन बनाकर आउट हुए और उनके आउट होने के बाद भारत ने 9 गेंदों में 2 और विकेट गंवा दिए। दिन का खेल समाप्त होने तक साहा 61 रन बनाकर नाबाद हैं और भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 299 रन हो चुका है। इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए को पहले दिन ही 228 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे।

97 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज को जर्मेन ब्लैकवुड (53) और रहकीम कोर्नवाल (59) ने 98 रनों की साझेदारी करके संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी काफी तेजी के साथ सिमट गई। इंडिया ए के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट हासिल किए। तेज गेेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 और लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने भी 2 विकेट हासिल किए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links