अक्षर पटेल ने छक्कों के मामले में बनाया रिकॉर्ड, एम एस धोनी को छोड़ा पीछे

Nitesh
अक्षर पटेल ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (Photo Credit - Twitter)
अक्षर पटेल ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (Photo Credit - Twitter)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाकर पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया।

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए शाई होप के बेहतरीन शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में आठ विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी। इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट लिया था। उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल और आवेश खान के बीच 8वें विकेट के लिए 24 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी और आवेश खान ने 2 चौके लगाते हुए 10 रन बनाए।

अक्षर पटेल ने पांच छक्के लगाकर एम एस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

अक्षर पटेल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो भारत की तरफ से सफल रन चेज में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एम एस धोनी के नाम था जिन्होंने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 छक्के जड़े थे। यूसुफ पठान ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी दो बार की थी। उन्होंने 2011 में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।

Quick Links

Edited by Nitesh