श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करो, एक और फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद फैंस ने ट्विटर पर दी तीखी प्रतिक्रियाएं

श्रेयस अय्यर एक बार फिर से धुआंधार पारी खेलने में नाकाम रहे
श्रेयस अय्यर एक बार फिर से धुआंधार पारी खेलने में नाकाम रहे

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक और मुकाबले में धुआंधार पारी खेले बिना आउट हो गए। इस बार उनके पास एक लंबी और विस्फोटक पारी खेलने का पूरा मौका था, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी की वजह से 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसीलिए अय्यर को काफी जल्द बल्लेबाजी का मौका मिल गया था। हालांकि वो उसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए।

श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर एक जबरदस्त साझेदारी तो की लेकिन उसमें उनका योगदान काफी कम रहा। वो केवल 27 गेंद पर 24 रन ही बना सके और इस दौरान 2 चौके लगाए। यही वजह है कि ट्विटर पर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं और उनकी इस पारी को टेस्ट पारी करार दिया है। कुछ फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग की।

उनकी धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

श्रेयस अय्यर की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेटों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर ओपन करने आए और इस बार उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 44 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच चौथा और पांचवां मैच 6 और 7 अगस्त को खेला जाएगा।

Quick Links