WI vs IND: पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को शामिल ना करने के निर्णय पर सुनील गावस्कर ने जताई हैरानी

रविचंद्रन अश्विन 
रविचंद्रन अश्विन 

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एंटीगा टेस्ट से किया। इसी के साथ भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत भी हो गई हई। एंटीगा टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल को छोड़कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बाकी सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 203 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। अजिंक्य रहाणे ने जहां सर्वाधिक 81 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 44 रनों का योगदान दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा पहले टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी लोगों ने सवाल उठाए। विराट कोहली ने जहां पहले टेस्ट मैच की टीम से रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को ही जगह नहीं दी। अश्विन की जगह जडेजा को शामिल किया गया तो वहीं रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को टीम में जगह दी गई।

यह भी पढ़े: अजिंक्य रहाणे ने रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा को पहले टेस्ट मैच में ना खिलाए जाने की वजह का किया खुलासा

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान अश्विन के ना चुने जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक खिलाड़ी जिसका इतना शानदार रिकॉर्ड है, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ। उसका टीम में ना होना आश्चर्यजनक है।

गौरतलब है कि अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन ने 11 टेस्ट मैचों में 50 से भी ज्यादा की औसत से 552 रन बनाये हैं, जिसमे 4 शतक भी शामिल हैं। तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक हैं और उन्होंने ये सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता