विश्व कप 2019: टूर्नामेंट के तीन सर्वश्रेष्ठ फील्डर

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का शानदार समापन हुआ, जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर 44 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाकर एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाए।

वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट ने भी इस विश्व कप में हैट्रिक लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

क्रिकेट में हर रन बहुत ही कीमती होता है।इस विश्व कप में भी हमें कुछ शानदार फील्डिंग देखने को मिली। आजकल के फील्डर भी फील्डिंग करते वक्त बिना किसी डर के अपना पूरा जोर लगाते हैं और अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको वर्ल्ड कप 2019 के 3 सर्वश्रेष्ठ फील्डरों के बारे में बताने जा रहे हैं:

#3 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। इसके साथ-साथ ही वो एक बहुत अच्छे फील्डर भी हैं।

इस विश्व कप में हालांकि मैक्सवेल बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए लेकिन उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से कुछ जबरदस्त कैच पकड़े तथा ऑस्ट्रेलिया के लिए कई रन बचाए।

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बचाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल तीसरे नंबर पर थे। उन्होंने नौ मैचों में अपनी शानदार फील्डिंग से 32 रन बचाये और साथ ही दो कमाल के कैच भी पकड़े।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)

मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल 2015 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन विश्वकप 2019 में वह अपने उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके। उन्होंने विश्व कप की शुरुआत नाबाद 50 रन बनाकर की थी लेकिन इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।

मार्टिन गप्टिल भले ही पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से असफल हुए लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए फील्डिंग में कुछ कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टीव स्मिथ का एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा था तो वहीं सेमीफाइनल में उनके थ्रो से एमएस धोनी के रन आउट को कौन भूल सकता है।

मार्टिन गप्टिल अपनी शानदार फील्डिंग से रन बचाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर थे, उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से पूरे टूर्नामेंट में 47 रन बचाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#1 रविंद्र जडेजा (भारत)

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं और उन्हें अगर इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर कहा जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं होगा।

पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से समय-समय पर सबको आश्चर्यचकित किया है।

इस विश्वकप में भी उन्होंने कुछ जबरदस्त कैच पकड़े तथा रन आउट किए। हालांकि उन्हें भारतीय टीम के लिए विश्व कप में दो ही मैच खेलने का मौका मिला लेकिन उन्हें जितने मौके मिले उनको दोनों हाथों से पकड़ा और शानदार प्रदर्शन किया।

सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को अपने कमाल के थ्रो से रनआउट किया और टॉम लैथम को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा।

जडेजा ने विश्वकप में अपनी फील्डिंग से 41 रन बचाए और एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बचाने की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links