वर्ल्ड कप 2019: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिनको इस बार फैंस बहुत याद करेंगे

Enter caption

इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्ल्ड कप विश्व के अन्य सभी टूर्नामेंटों से अधिक चर्चित है और फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस साल वर्ल्ड कप के सभी मैच इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 30 मई से होगी।

वर्ल्ड कप का यह 12वां सीजन है जो लॉर्ड्स सहित 11 अंतरराष्ट्रीय मैदानों में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाली शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

इस साल के वर्ल्ड कप में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले संस्करण में अपने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन वे इस साल अपनी टीम का हिस्सा नहीं है। उसका कारण यह भी है कि कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आज हम आपको 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको इस साल के वर्ल्ड कप में याद किया जाएगा।

#5. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया):

Enter caption

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले चौथे कप्तान हैं। इससे पहले एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी थी।

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 245 वनडे मैचों में 7891 रन बनाए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज क्लार्क गेंदबाजी भी करते थे, जिसमें उन्होंने 57 विकेट चटकाए थे। क्लार्क ने तीन बार (2007, 2011 और 2015) वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 25 मैच खेले हैं और 63 की औसत से 888 रन बनाए हैं।

माइकल क्लार्क ने साल 2015 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेला था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उनकी कमी जरूर महसूस होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#4.महेला जयवर्द्धने (श्रीलंका):

Enter caption

महेला जयवर्द्धने ने श्रीलंका की ओर से 448 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 33.37 की औसत से 12350 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 77 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में 40 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 35.48 की औसत से 1100 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। जयवर्द्धने ने1999 से लेकर 2015 तक के सभी 5 वर्ल्ड कप संस्करणों में हिस्सा लिया है।

#3. कुमार संगकारा (श्रीलंका):

Enter caption

कुमार संगकारा के नेतृत्व में साल 2011 में श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। भारत से हार मिलने के बाद भी उन्होंने मुस्कुराकर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था।

संगकारा ने वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में हार मिलने के बाद संन्यास ले लिया था। संगकारा के नाम 404 वनडे मैचों की 380 पारियों में 41.98 की औसत से 14234 रन दर्ज हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए भी 501 (402 कैच और 99 स्टंपिंग) शिकार किए हैं। संगकारा ने वर्ल्ड कप में 37 मैचों की 35 पारियों में 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए हैं।

#2. ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड):

Enter caption

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लेकिन ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई वाली कीवी टीम ने विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 260 मैचों 30.41 की औसत से 6083 रन बनाए हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 277 (262 कैच और 15 स्टंपिंग) शिकार किए हैं। वे वर्ल्ड कप में 2003 से 2015 तक 34 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33.72 की औसत से 742 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में उनकी जगह अब कोई नहीं भर सकता। न्यूजीलैंड के फैंस उन्हें इस सीजन बहुत याद करेंगे।

#1. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका):

Enter caption

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर में 228 वनडे मैच खेले हैं और 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 181 (176 कैच और 5 स्टंपिंग) बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

इसके अलावा वर्ल्ड कप इतिहास में एबी डीविलियर्स ने 23 मैचों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।

एबी डीविलियर्स का इस वर्ल्ड कप में न खेलना दक्षिण अफ्रीका के फैंस को ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट फैंस को निराश करेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता