World Cup 2019: संन्यास को लेकर उठे हालिया विवाद पर एबी डीविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर उठे हालिय़ा विवाद के बाद बड़ा बयान दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एबी डीविलियर्स इस विश्व कप में खेलना चाहते थे। उन्होंने संन्यास से वापसी की पेशकश की थी लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी। अब डीविलियर्स ने ट्वीट कर टीम को सपोर्ट करने की बात कही है।

एबी डीविलियर्स ने ट्वीट कर कहा कि इस समय सबसे अहम ये है कि हम विश्व कप में अपनी टीम को सपोर्ट करें। अभी काफी लंबा सफर तय करना है और मुझे विश्वास है कि हमारी टीम वापसी कर सकती है।

गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स ने पिछले साल अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। वर्ल्ड कप से ठीक एक साल पहले संन्यास लेने के फैसले से हर कोई हैरान था। लेकिन डीविलियर्स ने उस वक्त कहा था कि वो परिवारवालों के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया है।

वहीं अब ये खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्होंने टीम मैनेजमेंट के सामने खेलने की इच्छा जताई थी। डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी, मुख्य कोच ओटिस गिब्सन और चयनकर्ताओं के संयोजक लिंडा जोंडी से संपर्क किया था, उन्होंने अपने संन्यास से वापसी की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, डीविलियर्स का अनुरोध स्वीकार ही नहीं किया गया।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में अभी तक दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम अपने लगातार 3 मैच गंवा चुकी है और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उन्हें अब 6 मैच लगातार जीतने होंगे। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा लुंगी एन्गिडी भी चोटिल हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links