World Cup 2019: बॉल टैंपरिंग के शक के घेरे में आए एडम जम्पा, कप्तान आरोन फिंच ने दी सफाई

Enter caption

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा बॉल टैंपरिंग के शक के घेरे में आ गए हैं। दरअसल भारत के खिलाफ मैच के दौरान जम्पा अपनी पॉकेट से कुछ निकालकर गेंद पर रगड़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या एडम जम्पा ने बॉल टैंपरिंग तो नहीं की है। आप भी देखिए वो वीडियो, जिसकी वजह से उन पर ये सवाल उठ रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किया और बॉल टैंपरिंग की आशंका जाहिर की।

एक यूजर ने लिखा कि क्या एडम जम्पा ने बॉल टैंपरिंग की है ?

एक य़ूजर ने लिखा कि जम्पा ये क्या कर रहे हैं:

एक यूजर ने लिखा कि जम्पा अपने पॉकेट से क्या निकाल रहे हैं:

इस तरह की आशंका जाहिर किए जाने के बाद टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस पर सफाई दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैंने जम्पा की वो तस्वीर तो नहीं देखी है पर मुझे इतना पता है कि उसके पास हैंड वार्मर्स रहते हैं। हर मैच में उसके पॉकेट में हैंड वार्मर्स रहते हैं। मैंने अभी ये वीडियो देखा नहीं है तो कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि जितने भी मैच वो खेलता है उसके पास ये वार्मर जरूर रहता है।

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग की वजह से ही एक-एक साल का बैन लग चुका है। दोनों हाल ही में टीम में वापस लौटे हैं। मगर अभी भी फैंस उनकी हूटिंग करते हैं। भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी ऐसा हुआ लेकिन कप्तान विराट कोहली ने स्मिथ के लिए ताली बजाने को कहा और स्मिथ से माफी भी मांगी। कोहली के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता