World Cup 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर की शानदार पारी को लेकर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Enter caption

ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 38.2 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर को उनकी 89 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भी 66 रनों की पारी खेली।

आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत में खास योगदान देने वाले डेविड वॉर्नर की पारी पर किसने क्या कहा:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा 'ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, डेविड वॉर्नर ने इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। न्यूजीलैंड ने भी श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया। अब तक 4 एकतरफा मुकाबले हो चुके हैं।'

संजय मांजरेकर ने लिखा ' विराट कोहली और डेविड वॉर्नर दोनों ही उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में एक बात कॉमन है और वो है बल्लेबाजी करते वक्त इनका जज्बा। सामने कोई भी टीम खेल रही हो, हर मैच में इनका जज्बा अलग ही होता है'।

एक यूजर ने लिखा कि डेविड वॉर्नर की दर्शकों ने हूटिंग की जो कि सही नहीं है। इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस को पता होना चाहिए कि वॉर्नर ने जो गलती की थी उसकी सजा उन्हें मिल चुकी है।

एक यूजर ने लिखा कि बैन के बाद डेविड वॉर्नर की जबरदस्त वापसी। पहले मैच में ही 89 रनों की शानदार पारी।

एक यूजर ने तस्वीरों के माध्यम से वॉर्नर की वापसी को कुछ इस तरह बयां किया:

एक अन्य यूजर ने भी वॉर्नर और स्मिथ को लेकर कुछ इस तरह का ट्वीट किया।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि वॉर्नर और स्मिथ को हम इस वर्ल्ड कप में एक साथ खेलते हुए काफी बार देखने जा रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links