World Cup 2019, BAN vs AFG: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

शाकिब अल हसन और राशिद खान
शाकिब अल हसन और राशिद खान

वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में सोमवार को बांग्लादेश का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। बांग्लादेश की टीम अंकतालिका में 6 मैचों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ जिस का तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया उसे देखकर लगता है कि वो बांग्लादेश को एक कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 24 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच कहां खेला जायेगा?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच यह मैच रोज बाउल, साउथैंप्टन में खेला जायेगा।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

मैच से पहले थोड़ी बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि बीच में भी बूंदाबादी की आशंका है।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

ये वही मैदान पर जहां भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। ऐसे में कह सकते हैं कि स्पिनरों को मदद मिल सकती है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और मशरफे मोर्तजा।

अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद नबी, आफताब आलम, गुलबदिन नईब, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरण, रहमत शाह, राशिद खान, इकरम अली खिल, हजरतुल्लाह जजई और मुजीब उर रहमान।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता