वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम में शामिल सभी विभागों के सबसे अच्छे खिलाड़ी

Enter caption

क्रिकेट का महाकुंभ 'वर्ल्ड कप' के 12वें संस्करण की शुरुआत 30 मई से होने वाला है जिसकी मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स कर रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार तीन टीमें (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत) खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। भारतीय टीम ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि उन्हें फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना जरूर करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में सभी मुख्य भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उनके अंदर एक अलग ही उत्साह है। आईपीएल 2019 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था और एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम उपविजेता रही थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।

आज हम बात करने जा रहे हैं उन सभी विभागों (बल्लेबाजी, स्पिन गेंदबाजी, तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर) के सबसे अच्छे खिलाड़ियों के बारे में जो भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।

#4. कुलदीप यादव- स्पिन गेंदबाजी विभाग:

Enter caption

भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिनर गेंदबाज हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाज जलवा बिखेर सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी विभाग पर नजर डालें तो कुलदीप यादव का 2018 और 2019 दोनों सालों में उनका प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा है। वे साल 2018 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे जबकि इस साल भी वे सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

कुलदीप यादव के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 44 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 21.75 की औसत से 87 विकेट चटकाए हैं। उनका करियर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद शुरू हुआ था। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जोड़ी युजवेंद्र चहल के साथ अच्छी बैठती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#3. तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह:

Enter caption

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में तीन खिलाड़ी (भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी) शामिल किए गए हैं। तीनों गेंदबाजों ने इस सीजन आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए गए वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की थी। मोहम्मद शमी के नाम भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी भारत के लिए विकेटटेकर गेंदबाज हैं।

लेकिन इन सब के अलावा इस टीम में जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 49 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.15 की औसत से 85 विकेट चटकाए हैं। बुमराह इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। वे इंग्लैंड की तेज पिचों पर किसी भी बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं।

#2. सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या:

Enter caption

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में तीन ऑलराउंडरों को शामिल किया गया है। ये तीन ऑलराउंडर हैं- रविंद्र जडेजा, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या, लेकिन हार्दिक पांड्या इन सभी ऑलराउंडरों में सबसे अच्छे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पिच पर ही पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। रविंद्र जडेजा के साथ रनिंग में अच्छा तालमेल न हो पाने के कारण वे रन आउट हो गए थे।

हार्दिक पांड्या ने अब तक कुल 45 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.24 की औसत से 731 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.59 का रहा है, जबकि सर्वाधिक स्कोर 83 है। इसके अलावा उन्होंने 39.73 की औसत से 44 विकेट भी चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/31 का है। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। वे टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं जबकि अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।

#1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- विराट कोहली:

Enter caption

इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के शीर्ष 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार है। विराट कोहली इस समय वनडे फॉर्मेट क सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जबकि रोहित शर्मा विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में 3709 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2015 से लेकर अब तक 4306 रन बनाए हैं।

30 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 227 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 59.58 की औसत से 10843 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के ऊपर बल्लेबाजी पक्ष का पूरा दारोमदार होगा। वे तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करके टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बहुत मायने रखेगा।

Quick Links