वर्ल्ड कप 2019: केएल राहुल को लेकर ब्रायन लारा की बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली का भी हुआ जिक्र

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर यह साबित कर दिया कि उनमें किसी भी क्रम में खेलने की काबिलियत है। उनकी बल्लेबाजी तकनीक की पहले भी कई पूर्व खिलाड़ी तारीफ कर चुके हैं। अब वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उन्हें सराहा है। लारा का मानना है कि नई गेंद से खेलने में राहुल को कोई दिक्कत नहीं होगी। भारत का यह बल्लेबाज तकनीक में महारथी है।

लारा ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के बाद केएल राहुल भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी टीम के लिए पारी का आगाज किया था। अब वह विश्वकप में भी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वह इसका पूरा मजा लेंगे। उनके पास भरपूर तकनीक है। उन्हें नई गेंद खेलने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुझे उनकी एक बड़ी पारी का इंतजार है। वह विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होंगे।

लारा ने आगे कहा कि चौथे नंबर पर केएल राहुल को खिलाकर भारत ने पहले ही यह स्थान सुरक्षित कर लिया है। अब शिखर के बाहर होने के बाद राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया, जहां पर भी वो सफल ही साबित हुए। मालूम हो कि कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 78 गेंदों पर 57 रन बनाए थे और रोहित शर्मा के साथ 136 रनों की साझेदारी की थी। अब तक वह विश्वकप के तीन मैचों में कुल 94 रन बना चुके हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच में राहुल ने 99 गेंदों पर 108 रन बनाए थे। अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links